देश

नीतीश कुमार ने किया कैबिनेट विस्तार, 21 नए मंत्रियों ने ली शपथ

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दो महीने से भी कम पुराने मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार करते हुए उसमें 21 नए मंत्रियों को शामिल किया. यहां राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित इन नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से शपथ लेने अन्य प्रमुख चेहरों में पार्टी की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जयसवाल और जनक राम शामिल हैं .

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से आज मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुराने प्रमुख चहरों में महेश्वर हजारी, शीला मंडल, पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा शामिल हैं .जनवरी के अंत में जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में लौटने पर गठित हुए इस मंत्रिमंडल में कई अन्य नए चेहरों को भी शामिल किया गया है.

बिहार मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार के साथ राज्य में अब मंत्रियों की संख्या 30 हो गयी है. पहले मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या नौ थी.

अबतक मंत्रिपरिषद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत भाजपा से तीन जबकि मुख्यमंत्री समेत जदयू से चार मंत्री थे. इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष सुमन भी मंत्री थे .

आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने ‘‘जय श्री राम” का नारा लगाया.

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन ने बिहार के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में बिहार के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • जदयू के वरिष्ठ नेता मदन सहनी ने बिहार के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • जनता दल यूनाइटेट की वरिष्ठ नेता लेसी सिंह ने बिहार की मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने बिहार के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • बिहार के राजभवन में शुक्रवार शाम एक समारोह के दौरान भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह ने राज्य के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
  • बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को राज्य की मंत्री के
यह भी पढ़ें :-  मणिपुर में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें तेज, कई MLA पहुंचे दिल्ली; CM बीरेन सिंह बोले- 'विधायकों के साथ बैठक में...'

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button