देश

'नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा, कोई और चला रहा है बिहार' : RJD नेता तेजस्वी यादव


पटना:

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ मुखौटा हैं. बिहार उनसे चल नहीं रहा है. कुछ लोग बिहार को लूटने में लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ के लिए मुंगेर रवाना होने से पहले पटना में कहा कि हम जा रहे हैं, अपने कार्यकर्ताओं से, अपने नेताओं से मिलेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए उन लोगों से फीडबैक लेंगे.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर कहा कि नीतीश कुमार को यात्रा करनी चाहिए, जनता से मिलना चाहिए. जनता से मिलना बुरी बात नहीं है. लेकिन, एक सवाल है कि नीतीश कुमार को जनता से मिलने के लिए 200 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. बिहार की जनता और विपक्ष जानना चाहता है कि यह 200 करोड़ रुपए की राशि कहां खर्च होनी है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी केंद्र सरकार में शामिल है, लेकिन विशेष राज्य के दर्जे की मांग को भूल गए हैं. केंद्र सरकार बाढ़ राहत के लिए भी पैसे नहीं देती है. किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंदोलन सही है. केंद्र सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

तेजस्वी यादव का ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ का तीसरा चरण 4 दिसंबर से शुरू होगा. वह 4 दिसंबर को मुंगेर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जबकि, पांच दिसंबर को खगड़िया, 6 दिसंबर को बेगूसराय और 7 दिसंबर को लखीसराय और शेखपुरा पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें :-  LIVE: देशभर में होली के त्योहार की धूम, जानें कहां कैसा हो रहा सेलिब्रेशन

यात्रा के अगले चरण में तेजस्वी यादव 15 दिसंबर को सुपौल, 16 दिसंबर को सहरसा, 17 दिसंबर को मधेपुरा, 18 दिसंबर को अररिया, 19 दिसंबर को किशनगंज, 20 दिसंबर को पूर्णियां, 21 दिसंबर को कटिहार एवं 22 दिसंबर को भागलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button