देश

विशेष राज्य के दर्जे के लिये जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि विशेष दर्जे से ऊंची जातियों के गरीबों को भी फायदा होगा. (फाइल)

खास बातें

  • नीतीश का विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए जनसमर्थन जुटाने का आह्वान
  • विशेष राज्य के दर्जे से ऊंची जातियों के गरीबों को भी फायदा : नीतीश कुमार
  • नीतीश का केंद्र पर दबाव बनाने के लिए अभियान शुरू करने का इरादा

मुंगेर (बिहार) :

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा (Special State Status) देने की मांग पर बल देने के लिए अपने प्रस्तावित अभियान के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने का आह्वान किया. जदयू नेता ने कई अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मुंगेर जिले में एक समारोह में विशेष दर्जे की आवश्यकता को रेखांकित किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू अध्यक्ष व स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह “ललन” की मौजूदगी में कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि उनकी सरकार त्वरित विकास के लिए कई कदम उठाने का इरादा रखती है, जिसे विशेष दर्जे से मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button