देश

बिहार में आरक्षण का दायरा 50% से बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव, विधानसभा में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

इस प्रस्ताव के मुताबिक, अनुसूचित जाति (SC) को फिलहाल 16 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाएगा. 

अनुसूचित जनजाति (ST) को 1 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी किया जाएगा. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को मिलाकर 43 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पहले महिलाओं को 3 फीसदी आरक्षण का प्रावधान था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है.

बिहार ने रचा इतिहास, 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, CM नीतीश ने बंपर सरकारी नौकरी का किया ऐलान 

बिहार विधानसभा में मंगलवार को देश का पहला जातिगत आर्थिक सर्वे पेश किया गया. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस वर्ग और किस जाति में कितनी गरीबी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में पिछड़ा वर्ग के 33.16%, सामान्य वर्ग में 25.09%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58%, SC के 42.93% और ST 42.7% गरीब परिवार हैं.

हिन्दू और मुस्लिम धर्म की 7 जातियां सवर्ण में शामिल

बिहार सरकार ने जिन जातियों को सवर्णों में शामिल किया है, उसमें हिन्दू और मुस्लिम धर्म की 7 जातियां हैं. सामान्य वर्ग में भूमिहार सबसे ज्यादा 25.32% गरीब हैं. कायस्थ 13.83% गरीब आबादी के साथ सबसे संपन्न हैं. वहीं, पिछड़ा वर्ग में यादव जाति के लोग सबसे गरीब हैं.

यह भी पढ़ें :-  आम आदमी पार्टी ने इनको दिया है चौथी बार चुनाव लड़ने का मौका, जानें किस आधार पर मिला टिकट

“जो स्क्रिप्ट लिखते हैं उन्हें…”, जातिगत सर्वे के आंकड़ों पर सवाल उठाने पर JDU अध्यक्ष ने अमित शाह पर साधा निशाना

2 अक्टूबर को जारी हुए थे जातिगत गणना के आंकड़े

नीतीश कुमार ने 2 अक्टूबर को जातिगत गणना के आंकड़े जारी किए. इसके एक दिन बाद सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और तीनों लेफ्ट पार्टियों के साथ असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने सर्वे के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग की थी.

“अगर बिहार सरकार के आंकड़ों में गलती है तो केंद्र क्यों नहीं स्वयं जातिगत गणना करवा रही है?” : अमित शाह पर तेजस्वी का पलटवार

बीजेपी विधायकों का हंगामा

मंगलवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही BJP ने हंगामा शुरू कर दिया. BJP के विधायक हंगामा करते हुए वेल में आए गए. बीजेपी विधायक आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन पर सरकार को घेर रही है. इस दौरान नेता-प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सेविकाओं पर पुलिस बल प्रयोग को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना होगा.

पटना में RJD कार्यकर्ताओं ने लगाया तेजस्वी यादव को ‘भावी मुख्यमंत्री’ बताने वाला पोस्टर

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button