देश

नोएडा : ईंट भट्ठों की तलाशी… बच्ची के अपहरण का खुलासा, पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने डेढ़ वर्षीय बच्ची के अपहरण का खुलासा करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया. जांच में पता चला है कि बच्चा न होने के कारण दोनों ने बच्ची का अपहरण किया था.

जानकारी के मुताबिक घटना 16 मार्च की है. जब बिसरख थाना क्षेत्र में रहने वाली रीता की सहेली रेनू अपने पति दिनेश के साथ उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को लेकर फरार हो गई. बच्ची के अचानक गायब होने से रीता ने थाना बिसरख पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की.

पुलिस ने जांच के दौरान अलग अलग प्रदेशों के ईंट भट्टों में छानबीन की और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि रेनू और दिनेश हरियाणा के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करने पहुंचे थे. इसके बाद जानकारी मिली कि वे अपना सामान लेने ग्रेटर नोएडा वेस्ट आए हुए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया. रेनू ने बताया कि उसकी पहली शादी राजवीर से हुई थी, जिससे उसके चार बच्चे हैं. कुछ साल पहले वह अपने देवर के साले दिनेश के साथ भागकर नोएडा आ गई थी. उम्र ज्यादा होने के कारण रेनू बच्चे पैदा करने में असमर्थ थी. लेकिन दिनेश लगातार उस पर बच्चा करने का दबाव बना रहा था. इसी कारण रेनू और दिनेश ने रीता की बच्ची को अपहरण करने की साजिश रच डाली. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें :-  कौन हैं धर्मगुरु मौलाना सलमान अजहरी? भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button