देश

नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को किया गिरफ्तार

Elvish Yadav Arrested by Noida Police: यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार

नई दिल्ली:

लोकप्रिय यूट्यूबर (YouTuber) और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता (winner of Bigg Boss OTT 2) एल्विश यादव (Elvish Yadav) मुश्किल में हैं. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने रविवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई सांप के जहर की तस्करी के मामले में की गयी है. जानकारी के अनुसार कुछ देर में पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है. 

यह भी पढ़ें

वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत है मामला दर्ज

एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने पहले भी लंबी पूछताछ की थी. यादव पर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था. एल्विश यादव मामले पर उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

FSL रिपोर्ट में हुआ था बड़ा था खुलासा

रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL को सैंपल भेजे थे.  FSL रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया था. इस प्रजाति का सांप काफी खतरनाक होता है और इसके काटने से हर साल बहुत से लोगों की मौत हो जाती है. इस मामले में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव समेत सपेरों के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. एनजीओ पीएफए द्वारा FIR दर्ज कराई गई थी. सपेरों को जेल भेजा गया था. सपेरों के कब्जे से सांपों का जहर बरामद हुआ था और इसे  जांच के लिए FSL लैब भेजा गया था.

यह भी पढ़ें :-  'बिना ट्रायल के हिरासत में कब तक...' सुप्रीम कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की जमानत को लेकर ईडी से पूछे कड़े सवाल

कौन हैं एल्विश यादव?

एल्विश यादव ने बिग बॉस OTT-2 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी. वह शो के विनर बन गए थे. हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव यू-ट्यूब पर अपने व्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के लिए फेमस हैं. एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है. उनके भाई ने उन्हें एल्विश यादव नाम दिया था.

यूट्यूब पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर

एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं. उन्होंने 2016 में यूट्यूब चैनल बनाया था और तब से वे फेमस होते चले गए. उनके यू-ट्यूब पर एक करोड़ 45 लाख सब्सक्राइबर हैं. एल्विश यादव व्लॉग्स के नाम से दूसरे यूट्यूब चैनल पर 75.1 लाख सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव के एक करोड़ 60 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. एल्विश सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियो बनाकर सबसे ज्यादा फेमस हुए थे. व्लॉगिंग के अलावा एल्विश यादव कपड़ों के ब्रांड सिस्टम क्लोदिंग के मालिक हैं. 

विवादों से रहा है गहरा रिश्ता

एल्विश यादव इससे पहले आशिका यादव पर वीडियो बनाने को लेकर विवादों में आए थे. वहीं, उन पर बॉडी शेमिंग, साइबर बुलिंग का आरोप है. आशिका यादव ने एल्विश को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी. बिग बॉस OTT-2 के दौरान उनका अविनाश से जमकर झगड़ा हुआ था. वह यू-ट्यूबर ध्रुव राठी से भी भिड़ चुके हैं. उन्होंने यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नियों पर भी कमेंट किया था. इससे विवादों में आ गए थे. उनका नाम गमला चोरी में भी आ चुका है. इसका वीडियो वायरल हुआ था. उनपर कैमरामैन को धमकाने का भी आरोप है.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में कथित गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद किशोर ने लड़की पर फेंका केमिकल, पुलिस ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें- :

“राजनीति में मतभेद होने चाहिए, मनभेद नहीं…” : The Hindkeshariसे खास इंटरव्यू में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button