देश

नोएडा: ठंड के कारण आज से सुबह 9 बजे खुलेंगे स्कूल, प्रदूषण के कारण 'हाइब्रिड' कक्षाएं


गौतम बुद्ध नगर:

गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विद्यालियों को मंगलवार से सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. सोमवार को जारी आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.

इसके अलावा, प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ पर चलाने का भी आदेश दिया है.

प्रशासन ने जीआरएपी के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के मद्देनजर सभी सरकारी विभागों को अलग-अलग कार्य समय लागू करने का भी आदेश दिया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. धर्मवीर सिंह ने एक आदेश में कहा, “अत्यधिक ठंड के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, सभी विद्यालयों में कक्षाएं अगले आदेश तक सुबह नौ बजे से शुरू होंगी. इस संबंध में, सभी प्रधानाचार्यों को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.”

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 2,000 पंजीकृत स्कूल हैं, जिनमें से करीब 250 आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं जबकि 170 उप्र बोर्ड से संबद्ध हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button