देश

गर्मी से जलता उत्तर भारत, बूंद-बूंद के लिए तरसी प्यासी धरती, पहाड़ भी धधकने लगे, कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक 18-20 जून तक हो सकती है, ये अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के रास्ते मानसून की वाराणसी में एंट्री हो सकती है.वहीं लखनऊ वालों को बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा.लखनऊ में 24-25 जून तक बारिश की फुहारें आने की उम्मीद जताई जा रही है. 

पहाड़ भी उगल रहे आग

पिथौरागढ़ में पारा 36-37 डिग्री के आसपास और मुनस्यारी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है. करीब 10,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कालामुनि का पारा 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे मिलम ग्लेशियर से निकलने वाली गोरी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है.

गर्मी इतनी ज्यादा है कि हिल स्टेशनों पर होटल मालिक पर्यटकों से AC कमरों के लिए ज्यादा रकम वसूलने लगे हैं. उत्तर काशी के एक होटल में इसे लेकर बहस तक हो गई. बात अगर देहरादून की करें तो आमतौर पर यहां का मौसम ठंडा रहता है. लेकिन अप्रैल के बाद से यहां भी बहुत ज्यादा गर्मी हो गई है. यहां का पारा लगातार 40 डिग्री के पार जा रहा है. तीन बार तो पारा 43 डिग्री को भी पार कर गया. 

प्रयागराज अब तक की सबसे गर्म जगह

बात अगर मैदानी इलाकों की करें तो रविवार और सोमवार को प्रयागराज में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे प्रयागराज इस हफ्ते देश की अब तक की सबसे गर्म जगह बन गई. यहां का तापमान सामान्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. आईएमडी की मानें तो मंगलवार को उत्तर प्रदेश देश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. यूपी के कई हिस्सों के साथ ही दक्षिण उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ हिस्सों में लू की गंभीर स्थिति देखी गई. वहीं हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पंजाब की कई जगहों और उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जम्मू के अलग-अलग हिस्सों में भी लू की स्थिति देखी गई.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, मौसम विभाग ने कुछ राहत की उम्मीद जरूर जताई है. बुधवार से अगले कुछ दिनों तक गर्मी धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है.  वहीं मानसून देरी से आने की वजह से देश के 150 जलाशयों में पानी घट गया है. यहां पर पानी स्टोरेज क्षमता 22% तक कम हो गई है. जबकि ये जलाशय पीने के पानी के साथ ही सिंचाई के लिए भी बहुत अहम हैं. इनमें से 20 जलाशयों का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए भी किया जाता है. 

यह भी पढ़ें :-  जम गया कश्‍मीर, दिल्‍ली में कोहरे ने थामी रफ्तार... उत्‍तर भारत में अगले कुछ दिन और सितम ढाएगी ठंड


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button