देश

यूपी के इस गांव में सुबह से नहीं पड़ा एक भी वोट, वजह जान सोचने को हो जाएंगे मजबूर

गांव में विकास कार्य न किए जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.

नई दिल्ली:

छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है लेकिन कौशांबी का एक ऐसा गांव है जहां अभी तक भी एक भी मतदान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक कौशांबी के सिराथू तहसील के हिसामपुर माड़ो गांव के हजारों ग्रामीणों ने मतदान करने से इनकार कर दिया है. 

यह भी पढ़ें

इस गांव में लोगों ने चौराहे पर मतदान बहिष्कार के पोस्टर लगाए हुए हैं और सभी मतदान केंद्र के बाहर मतदान का विरोध कर रहे हैं. वहीं मतदाता केंद्र पर बैठे चुनाव कर्मी वोटरों के आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सुबह से दोपहर होने को है और अभी तक भी एक भी वोट नहीं डला है. ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

गांववालों का कहना है कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इसके बाद भी सांसद या जन प्रतिनिधियों ने कोई सुनवाई नहीं की है. इस वजह से लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि गांव में आने जाने की सड़क नहीं है रेलवे लाइन पार करके लोगों को आना-जाना पड़ता है. बच्चों को पढ़ने के लिए भी रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है.

लगभग एक दर्जन मौतें ट्रेन से कटकर हो चुकी हैं. लोगों की मांग है कि रेलवे पर ओवर ब्रिज बनाया जाए जिसके लिए सांसद ने वादा भी किया था लेकिन पूरा नहीं किया. नाराजगी का आलम यह है कि पूरा गांव मतदान केंद्र के बाहर खड़ा होकर खुलेआम बहिष्कार कर रहा है. उन्हें मनाने के लिए सिराथू एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव, सीडीओ कौशांबी डॉ. रवि किशोर सहित निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर व अन्य अधिकारी पहुंचे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने ठान लिया है कि जब तक कोई पक्का प्रमाण नहीं मिलता है तब तक वो मतदान नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें :-  Exclusive: इस बार भी क्‍यों नहीं हारेंगे पीएम मोदी... प्रशांत किशोर ने The Hindkeshariको बताई वजह

यह भी पढ़ें : 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button