देश

दिल्‍ली ही नहीं… गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नोएडा में भी प्रदूषण से घुट रहा लोगों का दम!


नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी में लोगों का ‘दम घुट’ रहा है… बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. आंखों में जलन हो रही है. दिल्‍ली में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) कई इलाकों में 500 के पार पहुंच गया है, जो ‘बेहद गंभीर’ स्थिति है. ऐसे में लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. लेकिन ऐसा नहीं है कि प्रदूषण के कारण सिर्फ दिल्‍लीवासियों की सांसें फूल रही हैं, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नोएडा ऐसे इलाके हैं, जहां एक्‍यूआई लेवल 400 के पार पहुंच गया है.     

दिल्‍ली से सटे हरियाणा के कई इलाकों में एक्‍यूआई लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. गुरुग्राम में AQI स्‍तर सुबह 12 बजे 489 पहुंच गया. वहीं, बहादुरगढ़ में 448, सोनीपत में 403, भिवानी में आज सुबह 12 बजे AQI का स्‍तर 464 दर्ज किया गया. यहां भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  

 

इन इलाकों में 500 के पार AQI

दिल्‍ली में कई इलाकों में हवा बेहद जहरीली हो गई है. यहां एक्‍यूआई 500 के पार पहुंच गया है. इन इलाकों में दिल्‍ली का द्वारका और नजफगढ़ शामिल हैं, इन दोनों इलाकों में एक्‍यूआई 500 के पार पहुंच गया है. इसके अलावा, दिल्‍ली के आनंद विहार (495), बवाना (496), वजीरपुर (496), श्रीफोर्ट(497) और नेहरू नगर (499) में एक्‍यूआई लेवल 500 के कुछ प्‍वाइंट ही नीचे नजर आ रहा है. वहीं, यूपी के हापुड़ में भी एक्‍यूआई लेवल 500 के पार पहुंच गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

डरा रहा AQI लेवल

राजस्‍थान के चूरू में आज सुबह एक्‍यूआई लेवल 452 दर्ज किया गया है. वहीं, झुन्‍झुनु में 429, भिवाड़ी में 442 दर्ज किया गया है. दिल्‍ली के आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के विभिन्न स्तर दर्ज किए गए, नोएडा की हवा 384 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी, फरीदाबाद में 320 एक्यूआई को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद और गुरुग्राम को क्रमशः 400 और 446 के एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ स्थितियों का सामना करना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्‍ली में हालात बेहद ज्‍यादा बिगड़े 

प्रदूषण पर लगाम लगाने के कड़े उपायों के बावजूद दिल्ली धुंध में डूबी हुई है. स्थानीय लोग शहर को “गैस चैंबर” के रूप में बता रहे है. स्थिति बद से बदतर हो गई है और लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. ठंडी हवा के आने से स्वास्थ्य संकट बढ़ गया है. इससे पहले रविवार को, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बिगड़ती हवा के बीच सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण-IV के तहत सभी कार्रवाइयां शुरू कर दी हैं.

यह भी पढ़ें :-  "मुझ पर मत चिल्लाइए...": इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर सुनवाई के दौरान वकील पर भड़के CJI डीवाई चंद्रचूड़

इसे भी पढ़ें :- 3 दिन की देरी क्‍यों… दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार, जानें- SC ने प्रदूषण के मुद्दे पर क्‍या कहा 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button