देश
दिल्ली के स्कूलों में CBSE की सरप्राइज विजिट, नियमों की अनदेखी पर 18 स्कूलों को जारी किया नोटिस
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने डमी प्रवेश की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली के 18 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने इन स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उचित जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीबीएसई ने कहा कि अगर स्कूलों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड के इस कदम का मकसद डमी प्रवेश जैसी गड़बड़ियों पर पूरी तरह रोक लगाना और परीक्षा प्रणाली में निष्पक्षता सुनिश्चित करना है.
बोर्ड ने अन्य स्कूलों को भी चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें और छात्रों के वास्तविक नामांकन में पारदर्शिता बरतें।