"असम में अब CAA कोई मुद्दा नहीं" : The Hindkeshariसे बोले पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल
सर्बानंद सोनोवाल ने असम और पूर्वोत्तर पर बात करते हुए कहा कि असम में हमारा लक्ष्य 14 में से 12 सीटें हासिल करना है. वहीं पार्टी ने पूर्वोत्तर में 25 में से 23 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
सोनोवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि भारत को शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में लाना है
साथ ही लोकसभा चुनावों को लेकर सोनोवाल ने कहा कि यह चुनाव आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए है.
असम में CAA को गलत तरीके से पेश किया गया : सोनोवाल
सोनोवाल ने कहा कि असम में सीएए अब कोई मुद्दा नहीं है. असम में सीएए को गलत तरीके से पेश किया गया और इसकी गलत व्याख्या की गई है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह एहसास हो गया है कि सीएए पूर्वोत्तर के मूल निवासियों के लिए हानिकारक नहीं है.
उन्होंने कहा कि सीएए पर कोर्ट जो भी फैसला करे, सभी को उसका सम्मान करना चाहिए.
हमारा कर्तव्य पूर्वजों के अच्छे मूल्यों को आगे बढ़ाना : सोनोवाल
सोनोवाल ने कहा कि एक राजनेता के रूप में हमारा कर्तव्य अपने पूर्वजों के अच्छे मूल्यों को आगे बढ़ाना है. हम मूल्य आधारित राजनीति से दूर नहीं जाने वाले हैं.
असम के चाय बागान मजदूरों के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि चाय बागान मजदूरों की बेहतरी के लिए बीजेपी ने अच्छी पहल की है.
‘सभी को साथ लेकर चलें, डिब्रूगढ़ और असम का विकास करें’
साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है.
डिब्रूगढ़ से चुनाव मैदान में उतरे सोनोवाल ने अपने चुनावी वादों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलें, डिब्रूगढ़ और असम का उत्कृष्ट विकास करें, यह मेरा चुनावी वादा है.
ये भी पढ़ें :
* जोरहाट में गौरव गोगोई के खिलाफ दो लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करूंगा : BJP सांसद तपन गोगोई
* मेरे साथ ली गई ‘सेल्फी’ की संख्या अगर वोटों में तब्दील हुई, तो भाजपा हार जाएगी: गौरव गोगोई
* Dibrugarh Lok Sabha Elections 2024: डिब्रूगढ़ (असम) लोकसभा क्षेत्र को जानें