देश

"अब मैं आजाद महसूस कर रहा हूं" : मुंबई उत्तर सीट पर BJP से टिकट न मिलने पर बोले सांसद गोपाल शेट्टी

बीजेपी ने इस सीट पर गोपात शेट्टी की जगह पीयूष गोयल को टिकट दिया है. (फाइल फोटो)

मुंबई:

मुंबई उत्तर के लोकप्रिय सांसद और बीजेपी के मंत्री गोपाल शेट्टी का आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट काट दिया है और उनकी जगह पीयूष गोयल को यहां से उम्मीदवार चुना है. इस खबर के बाद बुधवार शाम को बोरीवली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. हालांकि, गोपाल शेट्टी ने इसे स्वभाविक ही बताया था. इतना ही नहीं रात के वक्त देवेंद्र फडणवीस भी गोपाल शेट्टी से उनके घर जाकर मिले थे. 

आगामी चुनावों में सीट न मिलने पर भी दफ्तर पहुंचे शेट्टी

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट न मिलने के बाद भी सांसद और बीजेपी के मंत्री गोपाल शेट्टी गुरुवार सुबह अपने दफ्तर में आए थे और इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और जनता भी उनसे मिलने पहुंची थी. गोपाल ने टिकट न मिलने के बाद भी अपना काम पहले की तरह करते रहने की बात कही. उन्होंने कहा, “मैं तो लोगों के दिलो दिमाग में बैठा हूं. पार्टी का टिकट तो मेरे लिए बहुत छोटी बात है.”

मुझे हर काम लड़कर ही कराना पड़ा है

गोपाल शेट्टी ने कहा, “यह बात नहीं छुपी है कि मुझे केंद्र और राज्य सरकार में प्रशासन का सहयोग नहीं मिला और मुझे लड़कर ही काम कराना पड़ा. मुझे इस बात पर गर्व है कि मुझे रेडिमेड कछ नहीं मिला.” उन्होंने कहा, “जिस तरह से यह टिकट मिला था वैसे ही टिकट जाता भी है. मैं अब काफी सुकून महसूस कर रहा हूं. मान लो तीसरी बार मिल जाता तो कार्यकर्ता समझते चलो ये तो आखिरी है और इस वजह से मेरी ग्रोथ खत्म हो जाती. इसलिए मैं मानता हूं कि पार्टी ने 5 साल पहले मुझे चुनावी राजनीति से रिटायर कर दिया लेकिन जनता के लिए काम करने से मुझे कोई रिटायर नहीं कर सकता है.”

यह भी पढ़ें :-  इजरायल-ईरान तनाव को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, गृहमंत्री अमित शाह भी थे मौजूद

मुझे महीने भर से इस बात का संकेत था

उन्होंने कहा, मैंने खुद को समझा लिया है. कार्यकर्ताओं को समझाने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन वो भी समझ जाएंगे. मुझे भी कल सुबह ही पता चला था लेकिन भगवान का संकेत तो महीनेभर से था. एक महीने में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन मैंने कर दिया और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का अधिक सहयोग नहीं मिला लेकिन फिर भी मैंने ये काम कर दिया है. साथ ही गोपाल शेट्टी ने बताया कि बुधवार को देवेंद्र फडणवीस भी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे.

मैं आजाद महसूस कर रहा हूं

गोपाल शेट्टी ने कहा, “मुझे कल शाम आशीष शेलार का फोन आया तो मैं समझ गया. मैंने उनसे मुलाकात की और उनका टिफिन भी खाया लेकिन कोई अन्य होता तो उसके गले से पानी भी नहीं उतरता. मैं कल से ही खुद को आजाद महसूस कर रहा हूं. मैं आज शाम को पीयूष गोयल को बोरीवली स्टेशन से रिसीव करने जाऊंगा और चुनाव के दिन वोटिंग खत्म होने तक उनका साथ दूंगा. मैंने ये बात पीयूष जी और फडणवीस जी को कह दी है.” उन्होंने कहा, “पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले से तय किया है कि इस बार हम साढ़े 5 लाख के मार्जिन से जीतेंगे. मै चाहूंगा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो संकल्प लिया है वो हम अब मिलकर पूरा करें.”

यह भी पढ़ें : BJP के अब तक 267 नाम : 63 MPs के कटे टिकट, 140 को फिर मौका; जानें- कौन कहां से हुआ ड्रॉप

यह भी पढ़ें : बंगाल में ममता दीदी ने BJP का गढ़ भेदने के लिए ‘दीदी नंबर-1’ पर लगाया दांव, क्या मिलेगा फायदा?

यह भी पढ़ें :-  "ये सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा..." : INDIA गठबंधन से PM कौन? पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button