देश

''अब चोरी की तो..'': संभल में एनकाउंटर में घायल मंदिरों के घंटे चुराने के आरोपी को एसपी ने दी चेतावनी


संभल:

संभल जिले के पुलिस कप्तान अपराधी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं, सीधे सीने में गोली मारेंगे. वायरल हुए वीडियो में एसपी गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. चन्दौसी (संभल) के सीता आश्रम रोड पर स्थित श्मशान घाट में चोरी के अलावा सात मंदिरों से घंटे चुराने वाले चोर को पुलिस ने दो दिन पहले एनकाउंटर में घायल कर दिया और पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसका जिला अस्‍पताल में इलाज चला. 

संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्नोई ने अस्पताल में स्‍ट्रेचर पर लेटे आरोपी से बातचीत की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एसपी आरोपी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं सीधे सीने में गोली मारेंगे. 

वायरल वीडियो में एसपी ने आरोपी से पूछा कि मंदिर में घंटा चोरी क्‍यों करते हो? अगर आगे चोरी की तो पैर में गोली नहीं लगेगी, अगली बार सीने में लगेगी. एसपी ने दोबारा आरोपी से पूछा कि कहां लगेगी गोली तो वह बोला- ‘सीने में लगेगी.’ आरोपी एसपी के सामने कान पकड़कर माफी मांगता भी नजर आ रहा है. 

संभल पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने मुठभेड़ में इस गिरोह के सरगना शौकीन को अरेस्ट कर लिया. इस बदमाश के पैर में गोली लगी थी  हालांकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने इस बदमाश की भी पहचान कर ली है और उसकी धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें :-  "कश्मीर में सुरक्षा पश्चिम बंगाल से बेहतर" : मनोज सिन्हा बनाम तृणमूल कांग्रेस

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह केवल हिन्दू मंदिरों को टारगेट करता था और मौका देखकर मंदिरों में घुसकर दानपात्र को खाली कर देता था. इस बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसकी पहचान बदायूं जिले के रहने वाले शौकीन उर्फ शानू के रूप में हुई है. 

एसपी के मुताबिक इस बदमाश की पहचान पर उसके साथी शाहरुख की तलाश शुरू कर दी गई है. मुठभेड़ के बाद एसपी कृष्ण कुमार खुद अस्पताल पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने कान पकड़ कर कहा कि आइंदा वह चोरी नहीं करेगा. पुलिस ने बताया कि शानू पुलिस को देखकर भाग रहा था.

गौरतलब है कि संभल की चन्दौसी तहसील में सीता रोड शमशान घाट पर सात मंदिरों में चोरी की घटना हुई थी. मंदिर में 27 अक्‍टूबर को घंटा, दान पेटी के पैसे की चोरी की वारदात हुई थी. 

शानू पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस रविवार की सुबह वाहनों की चेकिंग का अभियान चला रही थी. इसी दौरान शानू बाइक से आया और पुलिस को देखकर भागने लगा. एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी. उसका उपचार जिला अस्पताल में चला.

आरोपी मंदिर में देव प्रतिमाओं को भी तोड़ देता था. उसने अब तक दर्जन भर से अधिक मंदिरों में चोरी की बात कबूल की है. उसने पुलिस को बताया कि संभल और बदायूं जिले के मंदिरों में चोरी करने के आरोप में वह कई बार जेल भी जा चुका है. 

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक जिले में कुछ समय से मंदिरों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं.अभी 26 अक्टूबर को ही संभल के चंदौसी, शनिदेव मंदिर में चोरी हुई थी.इस घटना के बाद पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था. यह टीमें चोरों का सुराग जुटा ही रहीं थी कि शुक्रवार को देर शाम इन बदमाशों के बारे में सुराग मिला. इसके बाद एसओजी ने चन्दौसी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर इस बदमाश को रोकने की कोशिश की. उस समय यह बदमाश अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. उसने पुलिस को देखकर अपने बचाव के लिए फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए इसे दबोच लिया.

यह भी पढ़ें :-  समलैंगिक शादी को मान्यता देने का मामले में सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग

(संभल से रजत मेहरोत्रा की रिपोर्ट)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button