गुरुग्राम में अब रात में नहीं रोकी जाएगी आपकी गाड़ी, चालान भी नहीं कटेगा; लेकिन रील्स बनाने से पहले सावधान

गुरुग्राम में नाइट राइडर्स के लिए राहत भरी खबर है. अगर रात के समय अब आप गुरुग्राम (Gurugram Traffic Police) में घूम रहे हैं तो न ही आपका वाहन रोका जाएगा और न ही चालान काटा जाएगा. गुरुग्राम डीसीपी ट्रैफिक ने यह निर्देश रात को वाहन चेकिंग के दौरान शिकायतें मिलने के बाद जारी किया है. उन्होंने रात को वाहनों के चालान न काटे जाने का निर्देश जारी किया है, जिससे रात के समय वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. चालान काटना अगर जरूरी है तो इसके लिए सीनियर अधिकारियों की परमिशन लेनी होगी, ये बात डीसीपी ट्रैफिक ने वीरेंद्र विज ने 28 मई को पत्र जारी कर कही है.
गुरुग्राम में रात के समय ट्रैफिक व्यवस्था को सही ढंग से चलाने और आम लोगों को होने वाली असुविधाओं के समाधान के लिए नाइट शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिस अब तैनात रहेगी.
वीरेंद्र विज का कहना है कि रात में तैनात ट्रैफिक कर्मियों का काम आम लोगों और वाहन चालकों की मदद करना है. उनका काम सड़क दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित रास्तों की व्यवस्था करना है. किसी भी दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जाना चाहिए और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तुरंत मेन सड़क से हटाया जाना चाहिए, जिससे यातायात सही तरीके से चल सके.
हालांकि, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के आदेश के बाद लोग ट्रैफिक नियम धड़ल्ले से तोड़ रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि रात के वक्त लोग गुरुग्राम की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. डीसीपी वीरेंद्र विज का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस रात के समय नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाएगी, ताकि बड़े हादसा से बचा जा सके.
रात में रील्स बनाने वाले सावधान
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस हफ्ते में तीन से चार दिन रात में अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाती है. इस दौरान वह शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करती है. मिलेनियम सिटी की सड़कों पर रात के समय ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की घटनाएं सामने आती हैं. रील्स के शौकीन लोग भी रात में स्टंट करने सड़कों पर निकलते हैं. लेकिन रात में रील्स बनाने वालों को सावधान रहने की जरूरत है, वरना एक्शन झेलना पड़ेगा.