देश
लखनऊ जेल में HIV संक्रमित कैदियों की संख्या ने बढ़ाई चिंता, 63 पॉजिटिव

जेल प्रशासन के मुताबिक ज्यादातर संक्रमित कैदियों का नशीली दवाओं की लत का इतिहास है. (प्रतीकात्मक)
खास बातें
- लखनऊ जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण बाद 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए
- जेल प्रशासन ने कहा कि एचआईवी संक्रमित कैदियों की कुल संख्या 63 हो गई है
- कैदी जेल के बाहर वायरस के संपर्क में आए : जेल प्रशासन
लखनऊ :
लखनऊ जिला जेल (Lucknow District Jail) में दिसंबर 2023 में किए गए स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कम से कम 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए. जेल प्रशासन ने कहा कि जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों (HIV Positive Prisoners) की कुल संख्या अब बढ़कर 63 हो गई है. जेल अधिकारियों ने परीक्षण में देरी के पीछे सितंबर से एचआईवी टेस्टिंग किटों की अनुपलब्धता को कारण बताया है, जिसके बाद दिसंबर में कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.