दिल्ली : AIIMS की नर्सिंग छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस ने शूरू की जांच

प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली एम्स में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा द्वारा खुदकुशी करने का एक मामला सामने आया है. घटना 30 अप्रैल की बताई जा रही है. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मृतक छात्रा BSC नर्सिंग की सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि छात्रा ने एम्स के हॉस्टल में फंखे से लटक कर आत्महत्या की है.
यह भी पढ़ें
पुलिस को मृतक छात्रा के कमरे से एक सोसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में छात्रा ने लिखा है कि वह बीते कुछ समय से डिप्रेशन में है और इसी वजह से वह अब आत्महत्या कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा 21 साल की थी और बिहार के शेखपुरा की रहने वाली थी. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.