देश

"झोलाछाप है ओडिशा सरकार, जनता सच जान चुकी है" – The Hindkeshariसे बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) को दिए EXCLUSIVE इंटरव्यू में ओडिशा के मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर तीखा हमला बोला. अमित शाह ने नवीन पटनायक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं नवीन बाबू को अक्सर ओडिशा में झोला छाप सरकार कहता हूं. वो इसलिए क्योंकि मोदी जी ने हर गरीब को पांच किलो राशन ओडिशा में दिया. नवीन बाबू ने उसपर अपना झोला चला दिया. नवीन बाबू ने अपनी फोटो वाले झोले में अनाज डालकर जनता को दे दिया. इसी तरह से पीएम आवास में उन्होंने अपना नाम दे दिया. हर घर नल से जल को भी अपना नाम दिया है. योजनाओं का क्रियान्वयन नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है, उसका ओडिया नामकरण नवीन बाबू कर रहे हैं. नवीन बाबू को ये मालूम नहीं है कि ओडिशा की जनता जान चुकी है.

नवीन बाबू सरकार के 25 साल ‘गायब साल’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा ओडिशा के इतिहास में नवीन बाबू सरकार के 25 साल ‘गायब साल’ हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी ओडिशा में 75 विधानसभा सीट जीतेंगे. इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार के 25 साल को देखा जाए तो देश के विकास का जब इतिहास लिखा जाएगा तो ओडिशा के लोगों के लिए ये ‘लॉस्ट ईयर’…’गायब साल’ माने जाएंगे.

Advertisement


यह भी पढ़ें :-  आजादी के बाद पहली बार दुनिया को 'रीड की हड्डी' वाली विदेश नीति को देखने का मौका मिला : अमित शाह

आज ओडिशा सबसे गरीब है…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि 25 साल में देश के कई सारे राज्य अपने बुनियादी ढांचे, एजुकेशन सिस्टम, हेल्थ सिस्टम, इकोनॉमी की परिस्थिती, और एग्रीकल्चर को मजबूत करके देश की इकोनॉमी में मजबूती से योगदान दे रहे हैं. गरीबी उन्मूलन का दर भी देश के कई सारे राज्यों में बहुत अच्छे से इन 25 सालों में बढ़ाया है. ओडिशा में प्रधानमंत्री की हर घर नल की योजना आने से पहले… मतलब 2019 से पहले सिर्फ 4 फीसदी घरों में पीने का पानी था. ओडिशा एक प्रकार से देश का सबसे समृद्ध राज्य है. यहां पर पर्याप्त मात्रा में खनिज संपदा धरती के नीचे हैं  लेकिन दूसरी दृष्टि से देखें तो ओडियावासी सबसे गरीब है. ये तो कॉन्ट्राडिक्ट है, ये जो सबसे समृद्ध राज्य का नागरिक और अगर डेमोक्रेसी की भाषा में कहें तो मालिक, आज सबसे गरीब है. इसकी जिम्मेदारी  केवल और केवल नवीन पटनायक की है.

मैं स्पष्ट रूप से देख रहा हूं कि छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के विकास को देखकर ओडिशा की जनता की विकास की भूख जगी और इस बार निश्चित रूप से परिवर्तन होने जा रहा है. 

कम समय में देश का समृद्ध राज्य बन सकता है

अगर ओडिशा में राज्य सरकार आपके हाथ में आए तो क्या काम करेंगे? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि सबसे बड़ा काम जो यहां करने जैसा है वो है खनिज संपदा को निकालने से लेकर एंट प्रोटक्ट तक पहुंचने तक का पूरा प्रोसेस अगर ओडिशा में होता है तभी जाकर ओडिशा की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी और लोगों को समृद्धि भी मिलेगी और यहां से पलायन भी रुकेता है. आज ओडिशा का युवा देशभर में काम करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-  मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस में आखिर कैसे हुई टक्कर? जानें

अमित शाह ने आगे कहा ओडिशा के पास लंबी कोस्ट लाइन है, पानी सी भरी नदियां हैं और मेहनतकश इंसान भी हैं. अगर किसानी के अंदर इरिगेशन और क्रॉप पेटेंट चेंजिंग की व्यवस्था कर दी जाए. बंदरगाह के पास ही खनिज संपदा को एंड प्रोडक्ट के रूप में बनाकर देश और दुनिया में भेजने की व्यवस्था की जाए, और बुनियादी ढांचे की जो कमी है उसे पूरा किया जाए तो ओडिशा बहुत कम समय में देश के समृद्ध राज्यों में शामिल हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  The HindkeshariExclusive: 4 जून को फिर आएगी मोदी सरकार और फिर चढ़ेगा शेयर बाजार – The Hindkeshariसे बोले अमित शाह


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button