देश

ऑफिस, विमान, स्टॉक एक्सचेंज… कंप्यूटर की स्क्रीन नीली पड़ने से जानें क्या-क्या हुआ ठप

  • सर्वर में टेक्निकल गड़बड़ी से अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, भारत, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और कई अन्य देशों में कामकाज प्रभावित हुआ है. 

  • क्राउडस्ट्राइक में आई खराबी के चलते प्रमुख बैंक, मीडिया हाउस, एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज सहित कई जगहों पर कार्य बाधित हुआ है.

  • भारत में इंडिगो-स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस को अपनी उड़ानों को रद्द करना पड़ा. फ्लाइट की बुकिंग और चेक इन जैसी सेवाओं पर इसका असर पड़ा. इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा… हमारे सिस्टम वर्तमान में Microsoft आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं.

  • स्पाइसजेट ने एक्स पर लिखा, वर्तमान में तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं. परिणामस्वरूप, हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएँ सक्रिय कर दी हैं

  • विश्व स्तर पर, Microsoft क्लाउड आउटेज के कारण अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और एलीगेंट एयर ने उड़ानें रद्द कर दीं. 

  • यहां तक की अमेरिका के कई राज्यों में तो 911 सेवाएं बाधित हो गई. 

  • इस समस्या से लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाओं पर असर पड़ा और कामकाज बाधित होग गया. साथ ही स्काई न्यूज भी ठप हो गया. साथ ही रेल सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है. 

  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार इस समस्या से एयरलाइंस, दूरसंचार और बैंकों पर प्रभाव पड़ा है. 

  • Microsoft क्लाउड आउटेज का असर ऑस्ट्रेलिया में मीडिया, बैंक और दूरसंचार कंपनियों पर भी पड़ा है.

  • आउटेज का कारण क्राउडस्ट्राइक (साइबरसिक्यूरिटी सॉफ्टवेयर फर्म) का नया अपडेट बताया जा रहा है, जिसने विंडोज-आधारित डेस्कटॉप और लैपटॉप को प्रभावित किया है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट, क्राउडस्ट्राइक और विंडोज एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं

    यह भी पढ़ें :-  VIDEO: दिवाली पर घर जाने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम, घंटों रेंगती रही गाड़ियां
  • Microsoft की ओर से आए बयान में कहा गया है कि वह इस समस्या की जांच कर रहा है. जिससे विभिन्न Microsoft 365 ऐप और सेवाए प्रभावित हो रही है. हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है.

  • Show More

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button