देश

पंजाब में महिला किसान को थप्पड़ मारते पुलिसकर्मी का पुराना वीडियो वायरल

CLAIM पंजाब पुलिस के एक सिपाही ने एमएसपी को लेकर आंदोलन कर रही महिला किसान को थप्पड़ मार दिया. 
FACT CHECK बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 18 मई 2023 को पंजाब के गुरदासपुर जिले में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान का है.

सोशल मीडिया पर एक महिला किसान पर हाथ उठाते पुलिसकर्मी का वीडियो पंजाब-हरियाणा सीमा (शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर) पर बैठे किसानों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पंजाब के गुरदासपुर में 18 मई 2023 को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का है. भूमि अधिग्रहण करने गई टीम की किसानों से नोंक-झोंक होने के बाद पुलिसकर्मी ने महिला किसान को थप्पड़ मार दिया था. पंजाब पुलिस ने बीते 13 महीनों से एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन पर बैठे किसानों को शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाना शुरू कर दिया है. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. किसानों के तंबुओं-टेंट को हटाने के लिए पंजाब पुलिस ने बुलडोजर एक्शन भी किया है.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘महिला किसान को MSP देती हुई केजरीवाल की पंजाब पुलिस, पर तानाशाह तो मोदी जी है भाई’.

आर्काइव लिंक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. 

यह भी पढ़ें :-  "जब मैं मुसीबत में था तो...": स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन स्कैम में जमानत मिलने पर बोले चंद्रबाबू नायडू

आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एक एक्स यूजर का 18 मई 2023 को फुल फ्रेम में अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर जिले में किसान भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान पंजाब पुलिस के एक सिपाही ने महिला किसान को थप्पड़ मार दिया.
 

एक्स से घटना के बारे में हिंट मिलने के बाद हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें वायरल वीडियो से संबंधित दि प्रिंट की न्यूज रिपोर्ट मिली. दि प्रिंट की 18 मई 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे. 17 मई को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मांग रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसके बाद किसानों ने 18 मई को रेल रोकने का आह्वान किया था.

रिपोर्ट के अनुसार, जब जिला प्रशासन और पुलिस की टीम गुरदासपुर में दिल्ली-कटरा नेशनल हाइवे के लिए जमीन अधिग्रहण करने भामड़ी गांव पहुंची तब किसानों और प्रशासन की टीम के बीच खींचतान हो गई. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही महिला किसान को थप्पड़ मार दिया. न्यूज 24 की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद महिला किसान को थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को लाइनहाजिर कर दिया गया था. गुरदासपुर पुलिस ने इस मामले में किसानों पर पुलिस पर हमला करने का आरोप भी लगाया था. 

यह भी पढ़ें :-  "बुद्धिमान होना मूर्खता है...": कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला

यह खबर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत The Hindkeshariने पुनर्प्रकाशित किया है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button