देश

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती: सुनिए उनके अमर भाषण, जो आज भी दिलों को छूते हैं


नई दिल्ली:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 100 वीं जयंती है. वाजपेयी एक कुशल नेता के साथ-साथ बेहतरीन वक्ता थे. भाषणों में उनका विशेष शैली और व्यक्तित्व झलकता था.उनके शब्दों में देशभक्ति, शांति, और प्रगति की अनूठी दृष्टि देखने को मिलती थी. हिंदी में उनके द्वारा दिए गए भाषण को आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. तथ्यों के साथ आलोचना, व्यंग उनके भाषण की खूबियां रहती थी. 

जब संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने 1984 के सिख दंगों के दौरान बीजेपी के एक सिख कार्यकर्ता के दर्द को बताया था तो पूरी संसद सन्न रह गयी थी. 

जनतंत्र अब धनतंत्र में बदल गया है..,2004 में अटल बिहारी वाजपेयी ने The Hindkeshariको दिया था एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

The Hindkeshariसे अटल जी ने कहा था, राजनीति खतरनाक स्थिति की ओर जा रही है.

आज सिंधु में ज्वार उठा है..,अटल बिहारी वाजपेयी की इस बेहतरीन कविता को सुनिए.

जब लोकसभा में लालू यादव ने ली थी चुटकी और अटल बिहारी वाजपेयी हो गए थे लोटपोट

अटल बिहारी वाजपेयी के वो भाषण, जो सदियों तक याद रखा जाएगा

मैं अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति महोदय को देने जा रहा हूं.., जब बहुमत नहीं मिलने के कारण अटल बिहारी वाजपेयी ने दे दिया था त्यागपत्र

1977 में आपातकाल के बाद हुए चुनाव में इंदिरा गांधी की सरकार के हारने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था एतिहासिक भाषण.

यह भी पढ़ें :-  अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें-:  

अटल जयंती पर पीएम मोदी के लिखे लेख में क्या कुछ खास, इन 10 प्वाइंटर्स में जानें


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button