देश
एक बार बाहर आ जाए, फिर उसे कभी यहां काम नहीं करने दूंगा: उत्तराखंड टनल हादसे पर श्रमिक के पिता

सुरंग के बाहर फंसे हुए श्रमिकों के परिजनों के लिए एक शिविर स्थापित किया है.
उत्तरकाशी :
सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में पिछले दो सप्ताह से अन्य 41 श्रमिकों के साथ फंसे अपने पुत्र के सुरक्षित निकलने का इंतजार कर रहे एक पिता ने रविवार को कहा कि एक बार वह बाहर आ जाए तो वह फिर उसे यहां कभी काम नहीं करने देंगे. इससे पहले मुंबई में हुई एक दुर्घटना में अपने एक पुत्र को गंवा चुके उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के खेतिहर मजदूर फिलहाल अपने दूसरे पुत्र की सुरक्षित वापसी के इंतजार में बेचैनी से समय गुजार रहे हैं. बचाव कार्य की धीमी गति के बीच उन्होंने कहा, ‘ मंजीत मेरा अकेला पुत्र है. अगर उसे कुछ हो गया तो मैं और मेरी पत्नी कैसे जीएंगे.’