FeaturedChhattisgarh
Trending

पाटन राज धोबी समाज का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन एवं संत गाडगे जयंती सम्पन्न

 

पाटन : पाटन राज धोबी समाज का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन एवं संत गाडगे जयंती का आयोजन किकिरमेटा में रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र का शुभारंभ सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि नेतराम निषाद सरपंच, अध्यक्षता डॉ. धर्मेंद्र निर्मल,अध्यक्ष पाटन राज ,विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण निर्मल पूर्व अध्यक्ष, पोशु राम निर्मलकर, कृपा राम निर्मलकर बुधारू राम निषाद, बिसेश्वर साहू,चन्द्रप्रकाश निर्मलकर थे ।

मंचस्थ अतिथियों के द्वारा समाज के ईस्ट शिवशंकर जी,नातिन धोबिन दाई, संत गाडगे महराज के छाया चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समाज के महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण किया। समाज के बच्चों के द्वारा मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 

दोपहर के भोजन के पश्चात द्वितीय सत्र प्रारम्भ किया जिससे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय रजक महासंघ उपाध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, अध्यक्षता पाटन राज धोबी संघ अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र निर्मलकर विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर,महासचिव चूड़ामणि निर्मलकर, प्रदेश अध्यक्ष युवा राजा निर्मलकर, प्रवक्ता दिनेश निर्मलकर, राजनादगांव जिला अध्यक्ष डॉ लेखराम निर्मलकर, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,राजेश ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रूपेंद्र शुक्ला महासचिव, इंदु निर्मलकर सरपंच लोहरसी, नेतराम निषाद सरपंच किकिरमेटा, थे।

कार्यक्रम की शुरुआत समाज के ईस्ट देवी देवताओं के पूजा अर्चना से किया गया।मंचस्थ अतिथियो स्वागत सत्कार के पश्चात समाज के विवाह योग्य युवक -युवतियों के परिचय सम्मेलन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।ततपश्चात समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का स्मृति चिन्ह औऱ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समाजिक बच्चों के द्वारा रंगारंग मनमोहन संस्कृति कार्यक्रम कर कार्यक्रम की रौनकता बड़ा दी।

यह भी पढ़ें :-  CG breking:15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 7 नगरीय निकायों के लिए 4.8 करोड़ रुपए मंजूर

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष राजा निर्मलकर ने नशा मुक्त समाज बनाने पर जोर देते हुए व्यापार व्यवसाय के प्रति युवाओं का ध्यान देने की बात रखी।प्रदेश महासचिव चूड़ामणि निर्मलकर ने समाज की कुप्रथाओं को त्याग कर समाज को आगे बढ़ने की अपील करते हुए, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विषय में जानकारी देते हुए समाज को लोगो को अधिक से लाभ उठाने की बात कही। राजनादगांव जिला अध्यक्ष डॉ.लेखराम निर्मलकर ने संत गाडगे के जीवन पर प्रकाश डाला,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभूनाथ बैठा ने संत गाडगे के रास्ते पर चलते हुए समाज को शिक्षत करने पर जोर दिया।सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर ने समाज संगठन को एकजुटता के साथ आगे बढ़ते हुए राजनैतिक लाभ लेने की बातें रखी ।

आभार प्रदर्शन डॉ. धर्मेंद्र निर्मल द्वारा किया गया।

अवसर पर बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर, जिला बिलासपुर अध्यक्ष मोती लाल निर्मलकर, दुर्ग संभागीय अध्यक्ष प्रेमशंकर निर्मलकर, जिला अध्यक्ष राजू निर्मलकर, गणेश निर्मलकर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल निर्मलकर, मीडिया प्रभारी चन्द्रनारायन निर्मलकर, पोषण निर्मलकर,कर्मचारी व्यापारी प्रकोष्ठ भिलाई अध्यक्ष मनोज चौधरी,सन्तोष निर्मलकर, पाटन राज महासचिव राजेंद्र निर्मलकर(राजू) उमाशंकर निर्मलकर, तुलेश्वर निर्मलकर, सालिक राम निर्मल, देवसिंग निर्मल, पोशु राम निर्मलकर, सन्तोष निर्मलकर,सहित बडी संख्या में सामाजिक महिलाए,पुरूष उपस्थित थे सफल ।मंच संचालन अजय निर्मलकर, योगेश निर्मलकर, विजय निर्मलकर ने किया।

उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्द्र नारायण निर्मलकर / तिरीथ निर्मलकर, गृह निवास मुसुवाडीह, जारा राज परिक्षेत्र, बलौदा बाजार,

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button