देश
गुरुग्राम में बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत, दो घायल

मारपीट के दौरान फार्महाउस के मालिक प्रवीण की मौत हो गई.
खास बातें
- गुरुग्राम में पार्किंग विवाद के बाद मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई
- बर्थडे पार्टी करने पहुंचे छात्रों पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया
- मारपीट के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे फॉर्महाउस मालिक की मौत हो गई
नई दिल्ली :
गुरुग्राम (Gurugram) के फेज-1 में स्थित एक फॉर्महाउस में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक शख्स की जान चली गई. यहां कार पार्किंग को लेकर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने फॉर्महाउस में मौजूद छात्रों पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं बीच बचाव में आए फॉर्महाउस मालिक और कर्मचारियों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने इन सभी को इस बेरहमी से पीटा कि फॉर्महाउस मालिक की मौत हो गई जबकि छात्र और एक अन्य कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए कुछ आरोपियों को काबू में किया है.