देश

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल की एक तरफा जीत


नई दिल्ली:

देश के पत्रकार संगठनों की सर्वोच्च संस्थान प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने सभी पदों पर शानदार सफलता हासिल कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस बार चुनाव में अध्यक्ष के तौर पर गौतम लाहिरी को सबसे अधिक 1045 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद पर संगीता बरुआ को 927 वोट, महासचिव पद पर नीरज ठाकुर को 913 वोट, संयुक्त सचिव के रूप में अफ़ज़ल इमाम को 782 जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर मोहित दुबे को 782 वोट मिले.

16 सदस्यीय प्रबंध समिति पद के लिए 28 प्रत्याशी मैदान में थे. सदस्यों में The Hindkeshariकी अदिति राजपूत को सबसे ज्यादा वोट मिले. उन्हें 985 वोट प्राप्त हुए हैं.

वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी लगातार दूसरी बार प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. संगीता बरुआ पिशारोती पीसीआई की उपाध्यक्ष, नीरज ठाकुर महासचिव, अफजल इमाम संयुक्त सचिव और मोहित दुबे कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. शीर्ष पांच पदों और प्रबंधन समिति के 16 सदस्य चुनने के लिए मतदान शनिवार को यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया परिसर में हुआ था.

अध्यक्ष पद पर परचम लहराने वाले गौतम लाहिरी ने कहा कि मीडिया की आज़ादी को बरकरार रखने के साथ साथ मीडिया संस्थानों की स्वायत्तता बनाये रखने के लिए हमारी टीम निरंतर कोशिश करती रही है और आगे भी करती रहेगी. स्वतंत्र मीडिया स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे सुरक्षित करना हमारा दायित्व है. पत्रकारों की समस्याओं को आने वाले दिनों में भी मुखरता से उठाते रहेंगे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button