दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से एक छात्रा की मौत, कई लापता

नई दिल्ली:
दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया. सूचना के मुताबिक पानी में 6 छात्रों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग के अनुसार, 1 छात्रा की मौत हो गई है. बारिश का पानी भरने की वजह से कई और छात्रों के डूबने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बेसमेंट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दमकल की टीम छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है.
#BREAKING: दमकल विभाग के मुताबिक एक लड़की की मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में राव आईएएस एकेडमी कोचिंग में पानी भर गया है. दो तीन बच्चे फंस गए है. दमकल की 7 गाड़िया मौके पर.#Delhi #OldRajendraNagar pic.twitter.com/R5OJjTDLFG
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) July 27, 2024
मौके पर मौजूद दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि कई छात्र फंसे हुए हैं वहीं दो-तीन छात्रों के डूबने की भी आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 6 छात्रों के फंसने की आशंका है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
आप की नेता आतिशी ने एक्स पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा है- दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं.ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है
राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है
दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।
ये घटना कैसे…
— Atishi (@AtishiAAP) July 27, 2024
दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को 7 बजकर 19 मिनट पर कॉल की गई थी. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए NDRF की टीमें भी मौके पर मौजूद है.
घटनास्थल पर भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज पहुंच चुकी हैं, वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, बेसमेंट में कई और स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं.