जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक बीएसएफ जवान की भी मौत
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं एक बीएसएफ जवान को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारी के मुताबिक, अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं.
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ छिड़ गई और इसमें अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. वहीं गोलीबारी में घायल जवान की मौत हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि मारा गया आतंकी टीआरएफ से जुड़ा था. पुलिस के अनुसार, ”आतंकी संगठन टीआरएफ से संबंधित एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. उसके पास से गोला-बारूद सहित अन्य आतंकवादी सामग्री बरामद की गई हैं, तलाश अभियान जारी है.
रामगढ़ इलाके में पाक रेंजर्स ने बिना उकसावे के फायरिंग की.8/9 नवंबर 2023 की मध्यरात्रि के दौरान, पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ क्षेत्र में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया. इनपुट के आधार पर 08-09 नवंबर की मध्यरात्रि को कठोहलान, शोपियां में # IndianArmy और @JmuKmrPolice द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. हथियार की बरामदगी के साथ एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.
ये भी पढ़ें : MP/ MLA के खिलाफ आपराधिक मामलों पर सुप्रीम कोर्ट का दिशा-निर्देश जारी, हाईकोर्ट को निगरानी करने को कहा
ये भी पढ़ें : राजस्थान के भिवाड़ी में आज देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण, जानिए टॉप 10 प्रदूषित शहरों में कौन-कौन से शामिल