देश
मुंबई: शौचालय की टंकी साफ करने उतरे एक मजदूर की मौत, 2 की हालत गंभीर
मुंबई के मलाड के मालवणी इलाके में सार्वजनिक शौचालय की टंकी साफ करने उतरे तीन मजदूरों में से एक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अंबोजवाड़ी इलाके में एक ही परिवार के तीन लोग सफाई कर रहे थे, उनमें से एक टंकी के अंदर उतर गया. जैसे ही वह तड़पने लगा, उसके पिता और भाई उसकी मदद के लिए टंक पर उतर गए. लेकिन नाकाम रहे और वो भी अंदर फंस गए.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों की किसी तरह बाहर निकाला और शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. जहां एक की मौत हो गई जबकि दो को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मृतक का नाम सूरज राम लगत केवट बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 18 साल थी. जबकि उसके पिता राम लगत केवट और भाई विकास रामलगट केवट का इलाज चल रहा है.
पंजाब: जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, 4 गिरफ्तार