देश

सिर्फ 1 घंटा और सोने की 6 चेन साफ, चेन्नई पुलिस ने ईरानी गिरोह के स्नैचर्स को ऐसे धर दबोचा


चेन्नई:

चेन्नई के लोगों में ईरानी गिरोह का खौफ बुरी तरह से फैला हुआ है. हो भी क्यों न इस गिरोह ने यहां के लोगों के नाक में दम जो  कर रखा है. गिरोह ने मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच, महज 1 घंटे के भीतर चेन्नई के अलग-अलग इलाकों में चेन-स्नैचिंग (Chennai Irani Gang Chain Snatchers) की छह वारदातों को अंजाम दे डाला. मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजर्गों के गले से सोने की चेन पर इन स्नैचर्स ने हाथ साफ कर लिया. इस घटनाओं के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और इलाकों के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले. जिसके बाद दो संदिग्धों की पहचान की. फिर क्या था पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर जाल बिछाया और महज 3 घंटे के भीतर उन्हें धर दबोचा. इनमें एक आरोपी जाफर गुलाम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

बुजुर्गों को निशाना बना रहा ईरानी गिरोह

चेन्नई में एक्टिव ईरानी गिरोह सिर्फ बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाता था. मंगलवार को उसने सिर्फ 1 घंटे में 6 जगहों पर बुजुर्ग महिलाओं से सोने की चेन छीन ली. चेन्नई शहर के पुलिस कमिश्नर ए अरुण ने बुधवार को मीडिया को बताया कि एक स्नैचर सुबह 2 बजे, जबकि दूसरा सुबह 4 बजे वारदात को अंजाम देने के लिए एक्टिव हुआ. उनका साथी कर्नाटक के बीदर से लाई गई बाइक के साथ हवाई अड्डे के बाहर उनसे मिला. सुबह 6 बजे उन्होंने सैदापेट इलाके में पहली महिला को अपना शिकार बनाया. सुबह 7 बजे तक वह चेन स्नेचिंग की 6 घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. आरोपी अपनी बाइक को छोड़  टैक्सी लेकर हवाई अड्डे पहुंचे और सुबह 10 से 11 बजे के बीच की फ्लाइट की बुकिंग कर ली. 

यह भी पढ़ें :-  चेन्नै की 'निर्भया' से हैवानियत, बिरयानी बेचने वाले शख्स ने कैंपस में ही किया रेप, पढ़ें अन्ना यूनिवर्सिटी में आखिर हुआ क्या

ऐसे पकड़े गए चेन स्नैचर्स

गनीमत ये रही कि ये स्नेचर्स शहर से बाहर नहीं जा पाए. पुलिस ने 28 साल के जाफर गुलाम हुसैन ईरानी और 23 साल के मीसन अमजीत ईरानी को एयरपोर्ट से धर दबोचा.पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर दोनों स्नैचर्स  शहर से बाहर चले जाते तो उन्हें गिरफ्तार करना मुश्किल हो जाता. उन्होंने एयरपोर्ट इंस्पेक्टर पांडी की सराहना करते हुए कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने ही पुलिस के अलर्ट किए जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों का इंतजाम किया था.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ईरानी गिरोह आम तौर पर ध्यान भटकाने वाले अपराधों में शामिल रहते हैं, लेकिन इस बार गिरोह ने अपना तरीका बदल दिया और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया. आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर  उसके अन्य साथी सलमान हुसैन को भी आंध्र प्रदेश के ओंगोल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. लूट का कुछ हिस्सा लेकर वह पिनाकिनी एक्सप्रेस से चेन्नई से भाग गया था.

 स्नैचर्स ने इन बुजुर्गों की चेन लूटी

सभी पीड़ित बुजुर्ग महिलाएं सैदापेट, तिरुवनमियूर, बेसेंट नगर, अड्यार और गिंडी में मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं. सनैचर्स ने सबसे पहले इंजमबक्कम में 54 साल की इंदिरा से दो सोने की चेन लूटीं फिर 60 साल की निर्मला ने गिंडी रेस कोर्स के पास 9.5 तोले सोने की चेन लूटी. इसके बाद उन्होंने मेदवक्कम में 72 साल की विजया से दो तोले सोने की चेन छीनी. इसके बाद 55 साल की लक्ष्मी से 3 तोले सोने की चेन छीनीं. 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. ये गिरोह महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा डकैती के मामलों में शामिल था. ये लोग होसुर और कोयंबटूर में हुई घटनाओं में भी शामिल हो सकते है. इनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. इनके पास से 26.5 तोले सोने के सभी आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार मीसन अमजीत ईरानी और सलमान हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं चेन्नई शहर की पुलिस ने पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए सुबह के समय सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें :-  तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोप तय किए



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button