OpenAI ने लॉन्च किया AI एजेंट 'डीप रिसर्च', सैम ऑल्टमैन ने इसे बताया- 'सुपरपावर'

वाशिंगटन:
ओपनएआई (OpenAI) ने अपने अगले एआई एजेंट- डीप रिसर्च (Deep Research) को लॉन्च किया है. सैम ऑल्टमैन ने पिछले सप्ताह ही ऑपरेटर ( Operator) लॉन्च किया था. बता दें कि एजेंट को अपने चैटबॉट, चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर डिटेल रिसर्च करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. OpenAI ने बताया कि वेब ब्राउजिंग और पायथन एनालिसिस के लिए अनुकूलित OpenAI o3 द्वारा संचालित, डीप रिसर्च इंटरनेट पर टेक्स्ट, फोटोज और पीडीएफ को बेहतर तरीके से ब्राउज़ करने के लिए तर्क का उपयोग करता है. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया, ‘डीप रिसर्च उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो वित्त, विज्ञान, नीति और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में रिसर्च का काम करते हैं.
ऐसे काम करेगा डीप रिसर्च
कंपनी ने बताया कि चैटजीपीटी में बस मैसेज कंपोजर से ‘डीप रिसर्च’ सेलेक्ट करें और अपनी क्वेरी डालें. चाहे आपको स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के प्रतिस्पर्धी विश्लेषण की जरूरत हो या पर्सनल रिपोर्ट, बस चैटजीपीटी को बताएं कि आप क्या चाहते हैं. आप अतिरिक्त संदर्भ के लिए फ़ाइलें या स्प्रेडशीट भी जोड़ सकते हैं. एक बार जब आप अपना अनुरोध सबमिट कर देंगे, तो उठाए गए कदमों और प्रक्रिया के दौरान उपयोग किए गए स्रोतों को दिखाने के लिए एक साइडबार दिखाई देगा.
डीप रिसर्च से किसको सबसे ज्यादा फायदा
ओपनएआई के नए पावरफुल टूल का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ChatGPT के प्रो, टीम या एंटरप्राइज प्लान में सदस्यता लेनी होगी, जिसमें प्रति माह 100 क्वेरीज की सीमा अभी तय की गई है. यह 5-30 मिनट में उत्तर देता है और भविष्य में इसमें एंबेडेड इमेज और चार्ट जोड़ने की भी प्लानिंग है. कंपनी का कहना है कि यह खासकर पत्रकार, शोधकर्ता और विश्लेषक जैसे लोगों के लिए उपयोगी है, जिन्हें अपने विषयों में डीप रिसर्च की जरूरत होती है. OpenAI का कहना है कि डीप रिसर्च को अधिक कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है, इसलिए भविष्य में इसका एक फास्ट और सस्ता वर्जन भी लाया जाएगा.