देश

विपक्ष को बजट नहीं आया रास, आज संसद में हो रहा हंगामा; 10 पॉइंट्स

नई दिल्ली:

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर (Opposition Protest In Parliament Against Budget) है. यह आम बजट विपक्ष को खास रास नहीं आया. बजट में विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ “भेदभाव” के खिलाफ इंडिया गठबंधन के दल आज संसद के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

  1. बजट के खिलाफ इंडिया गठबंधन के विरोध पर, डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा, “कल के बजट ने विपक्ष शासित राज्यों को वंचित कर दिया है, विशेष रूप से तमिलनाडु को जो कुछ भी देना दिया गया.  उसे नकार दिया गया. केंद्रीय बजट देश का बजट नहीं यह गठबंधन का बजट है…”
  2. इंडिया गठबंधन के नेता केंद्रीय बजट 2024 को भेदभावपूर्ण बताते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह सभी राज्यों के साथ समान व्यवहार की मांग कर रहे हैं. 
  3. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस साल के केंद्रीय बजट ने बजट (Budget) की अवधारणा को पहले ही खत्म कर दिया है. ज्यादातर राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया गया है. इसीलिए इंडिया गठबंधन ने इसका विरोध करने का फासला लिया है. वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए बजट को “बेहद भेदभावपूर्ण और खतरनाक” बताया, जो निष्पक्षता और संघवाद के सिद्धांतों के खिलाफ था.
  4. बजट के विरोध में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का भी बहिष्कार करेंगे. वेणुगोपाल का आरोप है कि सरकार का रवैया पूरी तरह से संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे जो पूरी तरह से सच्चाई, भेदभाव को छिपाने के लिए आयोजित किया जा रहा हो. 
  5. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था. अपने बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री ने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और 4 प्रतिशत की ओर बढ़ रही है, जिसमें मुख्य मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत है. 
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे “‘#बजटफॉरविकसितभारत” कहा. उन्होंने का कि यह बजट समावेशी विकास सुनिश्चित करेगा, समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाएगा और विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा. 
  7. The Hindkeshariके साथ खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दावा किया कि हेल्दी सोच रखने वाला कोई भी व्यक्ति” 2024 के बजट की आलोचना नहीं करेगा. उनके मुताबित, यह बजट ‘आत्मनिर्भर’ भारत के लिए अब तक की सबसे मजबूत नींव रखेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री पहले ही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण रख चुके हैं. 
  8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई प्रमुख बिंदुओं पर फोकस किया है. जिसमें NDA के प्रमुख सहयोगियों के लिए रिवॉर्ड, साथ ही नए टैक्स पेयर्स के लिए राहत और युवाओं के लिए रोजगार पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है. 
  9. बजट में टैक्स व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. नई टैक्स व्यवस्था में स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन को 50,000 से बढ़ाकर 75,000 कर दिया गया है और बॉर्डर रेंज इनकम ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए टैक्स स्लैब में संशोधन किया गया है. सैलरी क्लास अब नए स्लैब के तहत इनकम में 17,500 तक की बचत कर सकेगा.
  10. इसके अलावा बजट में पहली बार नौकरी करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है. सरकार पहली बार नौकरी शुरू करने वालों के पीएफ फंड में एक महीने के सैलरी का योगदान देगी. इसेस करीब 210 लाख युवाओं को फायदा पहुंचेगा. अतिरिक्त उपायों में कुछ फायनेंशियल एसेट्स के लिए कैपिल गेन की एक्सेंप्शन लिमिट  को बढ़ाकर 1.25 लाख प्रति वर्ष करना और सभी वर्गों के निवेशकों के लिए एंजेल टैक्स को खत्म करना शामिल है.
  11. बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए भी बहुत कुछ दिया गया है. एनडीए के सहयोगी दलों वाले राज्यों के लिए कई अहम परियोजनाओं को शामिल किया गया है. बिहार के लिए, बजट में एक्सप्रेसवे और एक पावर प्लांट के विकास की बात कही गई है. जबकि आंध्र प्रदेश में विकास के लिए पर्याप्त फंज समेत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई है. 
यह भी पढ़ें :-  Budget 2024:‘पड़ोस पहले’ नीति को और मजबूती देने की तैयारी, विदेश मंत्रालय के बजट को बढ़ाया गया

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button