देश

CAA पर झूठ की राजनीति बंद करे विपक्ष, किसी की नौकरी पर खतरा नहीं : रविशंकर प्रसाद

सीएए को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने फटकार लगाई है. उन्होंने कहा है कि सीएए को लेकर विपक्ष के नेता लगातार भ्रम फैला रहे हैं. विपक्ष को झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए. सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, किसी की नौकरी को कोई खतरा नहीं है. 

यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल ने CAA को लेकर लगाया था ये आरोप

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया था कि सीएए लागू करके केंद्र सरकार पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को भारत में बुलाकर बसाना चाहते हैं. उन्हें घर और नौकरी देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे बच्चों के हक का पैसा वो पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में बसाने पर खर्च करेंगे.

अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं वोट बैंक की राजनीति- रविशंकर प्रसाद

इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का विचित्र वक्तव्य आया है. ये कौन-सा तर्क है. ये कानून आस्था के नाम पर प्रताड़ित किए गए लोगों को नागरिकता दे रहा है. किसी की नागरिकता लेता नहीं है. केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ किया CAA को लेकर कि किसी की नागरिकता नहीं ली जाएगी. बिना मतलब का प्रोपेगैंडा खड़ा किया जा रहा है. ये वही लोग हैं, जो रोहिंग्या के पक्ष में खड़े होते हैं. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

झूठ और गलतफहमी फैलाना बंद कर दें : रविशंकर प्रसाद

CAA के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वालों से कहूंगा कि झूठ का व्यापार करना बंद कर दें. ममता जी, केजरीवाल जी चिल्ला रहे हैं. सबकी सियासी जमीन खिसक रही है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. झूठ और गलतफहमी फैलाना बंद कर दें. बार-बार सरकार ने स्पष्ट किया है तो फिर क्यों गलतफहमी फैलाई जा रही है. ममता बनर्जी असदुद्दीन ओवैसी की जमीन खिसक रही है, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें :-  Bihar Political Crisis : नीतीश कुमार रविवार को दे सकते हैं इस्‍तीफा, बिहार में सियासी समीकरण बदलने के संकेत

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button