दुनिया

पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में 5 चीनी इंजीनियरों की मौत मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश

पहाड़ी क्षेत्र में करीब 100 किमी (62 मील) की दूरी पर स्थित दासू और डायमर भाषा बांध निर्माण स्थलों पर सैकड़ों चीनी लोग कार्यरत हैं. 

सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा नियुक्त एक समिति ने अपने कर्तव्यों को पूरा करने में “लापरवाही” के लिए दासू बांध परियोजना में एक क्षेत्रीय अधिकारी, तीन जिला अधिकारियों और सुरक्षा निदेशक की पहचान की है. 

तरार ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रधानमंत्री ने इन अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है.” उन्होंने यह बताए बिना कि उनके खिलाफ क्‍या कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने कहा, “प्रधानमंत्री स्वयं चीनी (नागरिकों) की सुरक्षा की निगरानी करेंगे. जिन व्यक्तियों ने लापरवाही दिखाई है, उन्हें एक उदाहरण के रूप में लिया जाएगा.”

चूक को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा : तरार 

तरार ने कहा कि चीनी नागरिकों से संबंधित सुरक्षा मामलों को “अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

डायमर भाषा में पावर चाइना का परिचालन फिर से शुरू हो गया है, जबकि दासू में चाइना गेझोउबा ग्रुप कंपनी का परिचालन बंद है. 

अफगान नागरिकों सहित 12 हिरासत में  

बमबारी के सिलसिले में पाकिस्तानी की पुलिस ने अफगान नागरिकों सहित 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. 

चीनी श्रमिकों की सुरक्षा दोनों देशों के लिए चिंता का प्रमुख कारण है, क्योंकि अक्सर चीनी नागरिकों को निशाना बनाया जाता है. पिछले हफ्ते का हमला आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान में चीनी निवेश की आधारशिला माने जाने वाले दक्षिण-पश्चिम के बंदरगाह ग्वादर के कार्यालयों पर हमला करने के प्रयास के कुछ ही दिनों बाद हुआ था. 

यह भी पढ़ें :-  आर्थिक तंगी में इराक का बुरा हाल! कूड़ा-कचरा चुन कर रमजान में खाना खाने को मजबूर बुजुर्ग

ये भी पढ़ें :

* “भारत आतंकियों को मारने के लिए पाकिस्‍तान में भी घुसेगा, अगर…” : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

* “झूठ और दुर्भावनापूर्ण” : भारत ने पाकिस्‍तान में टारगेट किलिंग के आरोपों वाली रिपोर्ट को किया खारिज

* ‘ईशनिंदा’ व्हाट्सएप टेक्स्ट पर पाकिस्‍तान में छात्र को मौत की सजा : रिपोर्ट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button