'हमारी अधूरी कहानी..': प्रेमी ने की आत्महत्या; सुसाइड नोट में लिखा कारण, फेसबुक पर शेयर कीं प्रेमिका के साथ तस्वीरें
सुधीर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि कोमल के घर वालों की वजह से उनकी प्रेम कहानी का सफर अधूरा रह गया. सुधीर ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर की. इसमें उसने कोमल के साथ की तस्वीरें और कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी शेयर किया.
गांव के बाहर खेत में आम के पेड़ से सुधीर का शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर उसकी पहचान की. कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या [email protected] |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |