ये वक्फ की जमीन…ओवैसी भी कूदे, संभल में बन रही सत्यव्रत चौकी पर अब क्यों छिड़ा है संग्राम
क्यों बनाई जा रही है सत्यव्रत चौकी
संभल में जामा मस्जिद के पास नई पुलिस चौकी यानी सत्यवर्त चौकी बनाने को लेकर प्रशासन ने तर्क दिया है कि भविष्य मे किसी अनहोनी से बचने के लिए यहां पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है. इस चौकी के बनने के बाद यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा गया है.
क्यों रखा गया है सत्यव्रत नाम
संभल के जामा मस्जिद के सामने जिस पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है उसका नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा गया है. आपको बता दें कि सतयुग में संभल को सत्यव्रत नगर के नाम से जाना जाता था. ऐसे में संभल के पौराणिक कथाओं और इतिहास को ध्यान में रखकर पुलिस चौकी का नाम सत्याव्रत रखा गया है.इस चौकी के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. चौकी के निर्माण को जल्द पूरा किया जा सके इसके लिए मजदूरों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है.
चौकी के निर्माण की क्या है वजह
जिस इलाके में इस पुलिस चौकी को बनाया जा रहा है वो इलाका काफी घना है. यहां संकरी गलियां हैं और सुरक्षा की नजर में ये अतिसंवेदनशील इलाका भी है. संभल का इतिहास दंगों से भरा पड़ा है. बीते कुछ दिनों से पुरातत्व विभाग की टीम संभल में है और लगातार हो रही खुदाई में कई पुरानी इमारते निकल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं