देश

हैदराबाद में फिर बजेगा ओवैसी का डंका या माधवी लता करेंगी कमाल? कुछ ही देर में होगा साफ


नई दिल्ली:

Hyderabad Owasi Madhavi Lataha Result: तेलंगाना की 17 लोकसभा चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. इस बीच सबकी नजरें हाई प्रोफाइल हैदराबाद सीट (Hyderabad Result) पर टिकी हैं. असदुद्दीन ओवैसी या माधवी लता? हैदराबाद में कौन मारेगा बाजी, ये वोट खिलने के साथ ही साफ हो जाएगा. तेलंगाना की हैदराबाद वह सीट पर, जिस पर ओवैसी  साल 2004 से जीत हासिल करते आ रहे हैं. साल 2019 में ओवैसी इस सीट से चौथी बार जीतकर संसद पहुंचे थे. हैदराबाद सीट पर अब मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. वैसे तो यह अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्र परंपरागत रूप से AIMIM का गढ़ रहा है. ओवैसी से पहले यह सीट उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी जीतते रहे. उन्होंने लगातार 6 बार इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. अब हैदराबाद सीट बेटे असदुद्दीन ओवैसी के पास है. लेकिन बीजेपी की माधवी लता 2024 के लोकसभा चुनाव में ओवैसी को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. 

ये भी पढ़ें-Lok Saba Election Results 2024 Live Updates: दिल की धड़कनें हो रहीं तेज, संसद तक का सफर कौन करेगा तय, नतीजे कुछ ही देर में

ये भी पढ़ें-Chunav Results LIVE: पीएम मोदी 400 पार या विपक्ष का होगा बेड़ा पार, वोटों की गिनती शुरू

कौन जीतेगा हैदराबाद का रण?

बीजेपी ने इस बार माधवी लता पर भरोसा जताया है. माधवी लता हैदराबाद में हिंदुत्व का मुखर चेहरा बनकर उभरी हैं. भले ही उनका राजनीतिक अनुभव बेहद कम हो, लेकिन हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर वह लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं. यह पहली बार है जब बीजेपी ने इस सीट से कसी महिला को चुनावी मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में भगवत राव को चुनावी रण में उतारा था, लेकिन वह ओवैसी के सामने टिक नहीं सके थे. अब माधवी लता क्या वाकई वह कमाल कर पाएंगी, जिसकी उम्मीद बीजेपी को है? ये वोटों की निगती के साथ ही साफ होता चला जाएगा. बता दें कि हैदराबाद में 13 मई को वोट डाले गए थे.

यह भी पढ़ें :-  तमिलनाडु में BJP के 'चाणक्य' अन्नामलाई ने कर दिया करिश्मा, Exit Poll के चाणक्य की भविष्यवाणी देखिए

ओवैसी और माधवी लता के बीच कांटे की टक्कर

जहां ओवैसी बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं, तो वहीं माधवी लता की चर्चा भी इस चुनाव कम नहीं है. एक जुलूस में सांकेतिक तीर चलाकर उन्होंने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया था. माधवी लता के राजनीतिक करियर की अगर बात करें तो उन्होंने साल 2018 में पहली बार राजनीति में कदम रखा था. 2019 में बीजेपी ने उनको आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं. लेकिन इस चुनाव उनका मुकाबला दिग्गज नेता असदुद्दीन ओवैसी से है. माधवी एक भारतनाड्यम डांसर होने के साथ ही एक अस्पताल की चेयरपर्सन भी हैं. वह एजुकेशन के क्षेत्र में भी काम कर चुकी हैं. हैदराबाद में ओवैसी को चुनौती देना उनके लिए आसान नहीं होगा. लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक ओवैसी को यहां पर एक बार फिर से बढ़त मिलती दिख रही है. वह यहां से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button