देश

"असहनीय दर्द के लिए पेन किलर, इंजेक्शन… " : कमर दर्द से जूझ रहे तेजस्वी ने रैली में कमर पर बंधी बेल्ट दिखाई

तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टर्स ने मुझे खड़े होने और चलने से किया मना

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हिंदी में एक्स पर लिखी एक पोस्ट में कहा, “मैं असहनीय कमर दर्द के लिए पेन किलर इंजेक्शन और दवाइयां ले रहा हूं. मैंने कमर पर बेल्ट भी बांधी है डॉक्टरों ने मुझे तीन सप्ताह आराम करने की सलाह दी है और खड़े होने और चलने से मना किया है, लेकिन मैं अभी भी आपके बीच में हूं.” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव पांच साल में एक बार होते हैं.

तेजस्वी यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में बेहद व्यस्त

तेजस्वी ने कहा, “अगर मैं अभी आपके लिए नहीं लड़ता हूं, तो आपको पांच साल तक गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक मैं युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित नहीं कर देता.” आरजेडी नेता के सहयोगी उन्हें भीड़ को संबोधित करते समय खड़े होने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 34 वर्षीय, तेजस्वी वर्तमान में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, आम चुनाव के आधे दौर से गुज़रने के साथ ही व्यस्त चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ें :-  Ground Report: बूंद-बूंद को तरसता बुंदेलखंड... 70 फीट तक पानी नहीं, क्या इस बार बदलेगा भविष्य?

रैली में भी कमर दर्द से परेशान दिखें तेजस्वी

बिहार की 42 सीटों पर सात चरणों में मतदान हो रहा है और 26 निर्वाचन क्षेत्रों में अभी मतदान होना बाकी है. यादव बिहार और अन्य राज्यों में रैलियां कर रहे हैं, जहां आरजेडी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कल, वे झारखंड के पलामू में इंडिया ब्लॉक की उम्मीदवार, आरजेडी की ममता भुइयां के लिए प्रचार करने गए थे. आज, वे बिहार के जहानाबाद में हैं, जहां 1 जून को मतदान होना है. कल अपनी रैलियों में, तेजस्वी यादव भीड़ को संबोधित करते समय एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दिए, इस दौरान भी वो कमर दर्द से परेशान दिखें.

ये भी पढ़ें : VIDEO: जोड़े हाथ, टेका माथा… देखें जब रामलला का आशीर्वाद लेने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

ये भी पढ़ें : मुंबई में चिकन शवारमा खाने से 19 साल के युवक की मौत, कई बार कराया इलाज भी नहीं आया काम

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button