दुनिया

पाकिस्तान चुनाव परिणाम : वोटों की गिनती जारी, शहबाज शरीफ, मरियम को मिली जीत

सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त परिणामों के अनुसार, शहबाज शरीफ को 63,953 वोट मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदीअफजल अजीम को 48,486 वोट मिले हैं. अफजल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार हैं. इसके अतिरिक्त, शहबाज शरीफ ने लाहौर निर्वान क्षेत्र (PP-158) पर 38,642 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की, जबकि स्वतंत्र उम्मीदवार यूसुफ अली 23,847 वोटों के साथ उपविजेता रहे हैं.

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं. मरियम लाहौर स्थित पंजाब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (PP -159) से ताल ठोक रही थीं. यहां उन्हें 23,598 मतों से कामयाबी मिली है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इसमें 265 सीटों के लिए मतदान हुए हैं. वैसे तो आम चुनाव में करीब 150 पार्टियां किस्मत आजमा रही हैं, लेकिन मुख्य लड़ाई मुस्लिम लीग-नवाज, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच है. ऐसे में शुरुआती रुक्षानों को देखा जाए तो नवाज शरीफ की पार्टी को सफलता मिलती आ रही है.

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव परिणामों की घोषणा में देरी के कारण, पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा ने मुख्य सचिवों, डीआरओ और प्रांतीय चुनाव आयुक्तों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि .चुनाव परिणामों की तत्काल घोषणा की जाए.

पाकिस्तान में 2024 के आम चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया 8 फरवरी को संपन्न हुई.

ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक बिना किसी रुकावट के जारी रहा ताकि नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकतम समय मिल सके. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार, नेशनल असेंबली की 265 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 590 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव के लिए एक सीट पर एक उम्मीदवार की मौत के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था.

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने धांधली और छिटपुट हिंसा के आरोपों के बीच बृहस्पतिवार को हुए मतदान के समाप्त होने के 10 घंटे से अधिक समय बाद शुक्रवार देर रात चुनावी परिणाम की घोषणा शुरू की और इन नतीजों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हटे: सरकार में शामिल हुए बिना पीएमएल-एन का करेंगे समर्थन

पाकिस्तान में मतगणना अभी जारी है

पाकिस्तान के अधिकारी बृहस्पतिवार को हुए चुनाव के बाद बेहद धीमी गति से मतगणना कर रहे हैं. अभी तक हुई गणना के अनुसार, चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराए गए और जेल में बंद इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है. खान (71) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि देश के उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का ‘बल्ला’ से वंचित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है.

ईसीपी ने अब तक आधिकारिक तौर पर खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) विधानसभा की केवल चार सीट के नतीजे घोषित किए हैं और इन सभी सीट पर पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. आयोग ने नेशनल असेंबली (एनए) या अन्य प्रांतों का एक भी परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है लेकिन निजी मीडिया चैनलों ने दिखाया कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवार आगे हैं.

डॉन’ समाचार पत्र के अनुसार, पीएमएल-एन ने चार सीट पर जीत हासिल की है, जबकि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों को तीन और पीपीपी को दो सीट पर जीत मिली.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी ‘पीटीआई’ के पक्ष में हुए ‘‘भारी” मतदान की बात को स्वीकार किया है, लेकिन उसे अब भी उम्मीद है कि उसके प्रमुख नवाज शरीफ को रिकॉर्ड चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शरीफ चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे क्योंकि उन्हें शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त है.

यह भी पढ़ें :-  टेक केयर, आपकी एक्स वाइफ... दुबई की प्रिंसेस ने पति को छोड़ा, इंस्टाग्राम पर दे दिया तलाक

प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर से एनए 123 सीट 63,953 मतों के साथ जीत ली है.

इसी तरह, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के नेता अख्तर मेंगल ने नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-261 सीट 3,404 वोट हासिल करके जीत ली.

विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा बताए गए शुरुआती रुझानों के अनुसार, पीटीआई समर्थित उम्मीदवार कई सीट पर अन्य दलों से आगे हैं. इसके बाद इमरान खान की बहन अलीमा खान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘नया पाकिस्तान’ में आपका स्वागत है.”

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने शुक्रवार को ‘एक्स’ के जरिए कहा कि ‘‘अभूतपूर्व मतदान” ने पूरी व्यवस्था को स्तब्ध कर दिया है और चुनाव परिणामों को ‘‘बदलने” के प्रयास किए जा रहे हैं. उसने कहा, ‘‘तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने ऐतिहासिक मतदान से पूरे तंत्र को हैरान और चिंतित कर दिया है.” उसने आरोप लगाया कि तहरीक-ए-इंसाफ की ऐतिहासिक जीत के डर से परिणाम रोके जा रहे हैं.

‘पीटीआई’ के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने एक बयान में दावा किया कि उनकी पार्टी ने नेशनल असेम्बली की 150 से अधिक सीट जीत ली हैं और वह पंजाब एवं केपीके में भी वह सरकार बनाने की स्थिति में है. उन्होंने ईसीपी से बिना किसी देरी के सभी परिणाम घोषित करने का आग्रह किया.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता मरियम औरंगजेब ने कहा कि शुरुआती रुझानों के आधार पर यह नहीं जा सकता कि किसी निर्वाचन क्षेत्र से कौन जीत रहा है.

उन्होंने ईसीपी से चुनाव जल्द घोषित करने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘हम आगे थे (तभी) अचानक परिणामों की घोषणा रोक दी गई.” उन्होंने पंजाब विधानसभा के लिए पीपी-159 सीट पर पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज की जीत का भी दावा किया.

राजनीतिक दलों ने चुनाव परिणाम की घोषणा में देरी को लेकर शिकायत की और चुनाव प्राधिकरण पर सवाल उठाया जिसके बाद ईसीपी ने सभी प्रांतीय चुनाव आयुक्तों और चुनाव अधिकारियों को जल्द से जल्द परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :-  ब्रिटेन की नई सरकार में न्याय मंत्री बनीं पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद कौन हैं? भारत के लिए मायने 

इससे पहले, चुनाव अधिकारियों ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांतों में अधिकतर सीट पर ‘पीटीआई’ की ‘‘स्पष्ट जीत” के बाद मीडिया में परिणाम जारी करना बंद कर दिया था.

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से ठीक पहले मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था जिन्हें रात में धीरे-धीरे बहाल किया गया.

नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था. अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में वोटों की गिनती के बीच जेल में बंद इमरान खान ने किया जीत का दावा

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button