देश

इन तस्वीरों को देख जलेगा पाक! जरा राजौरी-अनंतनाग में वोटरों का यह जोश देखिए

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर रिकॉड तोड़ वोटिंग हो रही है. यहां मतदान को लेकर लोगों का जोश हाई है और मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी है. अनंतनाग-राजौरी में तेजी से जारी मतदान के बीच दोपहर 3 बजे तक 44.4 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया.

बता दें कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में दोपहर तीन बजे तक मात्र 9 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Photo Credit: @ECISVEEP

चुनाव आयोग ने एक्स पर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की तस्वीरें शेयर की है. अधिकारियों ने यहां बताया कि राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 52.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि नौशहरा में 47.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अनंतनाग, अनंतनाग-पश्चिम और कुलगाम विधानसभा क्षेत्र ही दो इलाके हैं जहां अभी तक 25 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया है.

यहां निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 35.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.”



@ECISVEEP

@ECISVEEP

उन्होंने बताया कि बिजबेहरा में एक घटना को छोड़कर पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत पांच जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजौरी के 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता मियां अल्ताफ अहमद हैं. इस सीट से चुनाव लड़ रहे 20 उम्मीदवारों में अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास भी शामिल हैं.  इस सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे समाप्त होगा.

बहरहाल, बदलते परिदृश्य और निर्वाचन क्षेत्र में पुंछ और राजौरी इलाकों को शामिल करने से मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से कहीं अधिक रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- 
Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting : जानें किस राज्य में अब तक कितना हुआ मतदान, सबसे आगे बंगाल

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button