Parliament Budget Session Live: संसद का मॉनसून सत्र आज से…वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट…कल पेश होगा बजट

नई दिल्ली:
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को बजट (Parliament Budget Session) पेश करेंगी. बजट से पहले आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट पेश की जाएगी. ये रिपोर्ट लोकसभा में दोपहर 1 बजे पेश की जाएगी. वहीं राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. आज से 12 अगस्त तक चलने वाले सत्र में विपक्ष भी पेपर लीक, रेल सुरक्षा जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. जबकि सरकार इस सत्र में बजट के साथ 6 विधेयक पेश कर सकती है, जिसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है.
Parliament Budget Session Live Updates –