Parliament Live Updates: संसद में आज पेश हो सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, हंगामे के पूरे आसार
नई दिल्ली:
Parliament Live Updates: संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं. दिन भी तो 5 अगस्त है. दरअसल, 2019 में आज ही के दिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था. आज 370 हटने के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं. बीजेपी जहां इसे उपलब्धि के रूप में ले रही है, वहीं विपक्ष इस पर हंगामा करने की योजना बना रहा है. उम्मीद तो ये भी जताई जा रही है कि आज वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर प्रस्ताव संसद में पेश कर सकती है सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार, वक्फ अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव संसद में पेश कर सकती है, जिससे वक्फ बोर्ड के संपत्ति नामित करने के अधिकार को सीमित किया जा सकता है. इन बदलावों में संपत्ति के दावों के लिए अनिवार्य सत्यापन शामिल होगा. हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. इसके अलावा विपक्षी सदस्य राज्यसभा में कृषि और किसान कल्याण, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और सहकारिता सहित कई मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं.
पढ़ें : वक्फ कानून में बदलाव के विरोध में दिए जा रहे बयान बेबुनियाद, महिलाओं को मिलेगी मदद : सूत्र
पढ़ें- क्या हिंदुओं की जमीन पर हक जमा सकता है वक्फ? यहां जानें 10 सबसे जरूरी सवालों के जवाब