Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, बजट पर हंगामे के आसार

लोकसभा ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक जीतने पर भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर को सोमवार को बधाई दी और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कामना की.
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘‘28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी सफलता से पूरे देश में उत्साह और उमंग का वातावरण बन गया है.’’
बिरला ने कहा, ‘‘मैं सदन की ओर से और अपनी ओर से मनु भाकर को बधाई देता हूं. अन्य भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे देश का मान-सम्मान बढ़ाएंगे.’’ सदस्यों ने मेज थपथपाकर मनु भाकर की सराहना की.