देश

Parliament Security Beach LIVE: आज संसद में हुई घटना को लेकर स्पीकर ने शाम 4 बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई

Parliament Security Breach News Live:

Parliament Security Beach Live Updates: देश की संसद के भीतर निचले सदन में सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक उस वक्त सामने आई, जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स अचानक लोकसभा में कूद गए. संसद भवन पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार को संसद से जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा जा सकता है, और सुरक्षाकर्मियों के अलावा कुछ सांसद भी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.

सुरक्षा में चूक की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों की बैठक बुलाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद इस विषय पर चर्चा के लिए शाम चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच, बिरला ने बैठक बुलाये जाने के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा, ”मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है. चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है.” 

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मामला बहुत गंभीर है

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में सुरक्षा की चूक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “…मामला बहुत गंभीर है. यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग कैसे अंदर आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई…”

डीसीपी राजीव रंजन संसद मार्ग थाने पहुंचे

चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है : लोकसभा अध्यक्ष
सुरक्षा में बड़ी चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ”शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है…”

कूदने वाले दो लोगों को पकड़ा : कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला
सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “…उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था. मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंकता रहा…यह सुरक्षा में बड़ी चूक है…”

“सुरक्षा चूक थी, धुआं छोड़ने के उपकरण के साथ वे घुसे कैसे…?” : TMC MP सुदीप बंदोपाध्याय

यह भी पढ़ें :-  पुणे बीपीओ गैंगरेप केस में आया सु्प्रीम कोर्ट का फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले पर लगी मुहर

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है, “यह भयानक अनुभव था… कोई भी अनुमान नहीं लगा सका कि उनका लक्ष्य क्या था और वे ऐसा क्यों कर रहे थे… हम सभी तुरंत सदन से बाहर चले गए, लेकिन यह एक सुरक्षा चूक थी… वे धुआं छोड़ने वाले उपकरणों के साथ कैसे प्रवेश कर सकते थे…?”

एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था

सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें :-  Manohar Thana Election Results 2023: जानें, मनोहर थाना (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

किसी को चोट नहीं आई है : शिवसेना (UBT) MP अरविंद सावंत

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा, “किसी को चोट नहीं आई है… जब वे कूदे, पीछे की मेज़ें खाली थीं, सो, वो पकड़े गए… सदन में उस वक्त दो मंत्री मौजूद थे…”

शर्तिया खामी रही, कार्रवाई होगी : BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल

घटना के समय सदन की अध्यक्षता कर रहे BJP सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है, “शर्तिया कोई खामी है… जब पहला शख्स नीचे दिखा, तो लगा कि शायद गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा शख्स भी नीचे आने लगा, तो हम सतर्क हो गए…” उस दूसरे शख्स ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं निकला… इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी… स्पीकर और ज़िम्मेदार लोग इस पर फ़ैसला लेंगे… घटना हुई, तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंच गए थे…”

आंसू गैस छोड़ रहे थे लोकसभा में कूदे युवक : अधीर रंजन चौधरी

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा चुनाव : विनेश फोगाट के पास कितनी प्रॉपर्टी, कहां-कहां किया इंवेस्ट, कितना है लोन? देखिए डिटेल

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि दोनों युवकों के पास आंसूगैस के गोले थे. शून्यकाल के दौरान उनमें से एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा गया था, जबकि दूसरा युवक पब्लिक गैलरी से लटका देखा गया, और वह आंसूगैस का छिड़काव कर रहा था.

लोकसभा में कूदे दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया

संसद भवन में जारी सत्र में शून्यकाल के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए थे, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया गया है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button