देश
संसद की सुरक्षा में सेंध : 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए 4 आरोपी, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

खास बातें
- संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर हुई सुरक्षा में चूक
- मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
- गृह मंत्रालय ने दिए मामले की जांच के आदेश
नई दिल्ली:
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने (Parliament Security Breach) वाले मामले में गृह मंत्रालय ने बुधवार को जांच कमिटी बनाई थी और जांच के आदेश दिए थे. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले की अभी तक की जांच में 6 आरोपी सामने आए हैं. दो युवक लोकसभा के अंदर गए थे और हंगामा किया, एक महिला और एक पुरुष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. ये चारों पुलिस की गिरफ्त में हैं. गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी.