Parliament Session 2024 Live Updates : पीएम मोदी सदन में आज देंगे राहुल गांधी के आरोपों का जवाब

नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब लोकसभा में मंगलवार को देंगे. पीएम मोदी अपने जवाबी भाषण के दौरान सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सोमवार को सदन में उठाए गए सवालों और लगाए गए आरोपों का एक-एक कर जवाब देंगे. राहुल गांधी ने कल संसद में हिंदू धर्म पर कुछ ऐसा कहा, जिस पर जमकर हंगामा हुआ. जहां पीएम मोदी ने बीच में उठकर राहुल गांधी के बयान पर ऐतराज जताया. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी से सदन में माफी मांगने को कहा. जबकि राजनाथ सिंह और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी राहुल के बयान पर उन्हें घेरा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मंगलवार शाम करीब 4 बजे लोकसभा में अपने भाषण के जरिए लगातार दो दिनों तक सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. हालांकि, वक्ताओं की संख्या को देखते हुए यह भी तय माना जा रहा है कि पीएम मोदी के भाषण के समय में फेरबदल हो सकता है.
Live Updates :