Parliament Session LIVE : संसद में स्वाति मालीवाल ने उठाया बेजुबानों के दर्द का मुद्दा
नई दिल्ली:
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर सीमा की स्थिति और चीन के साथ भारी व्यापार घाटे पर चर्चा की मांग की है. इससे पहले सोमवार को संसद के दोनों सदनों में केन्द्रीय बजट पर चर्चा हुई थी. वहीं आज की कार्रवाई में केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में 43 लोगों की मौत के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा को संबोधित किया. नड्डा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाना है.
LIVE UPDATES
जब स्वाति मालिवाल ने राज्यसभा में पूछा बेजुबानों के दर्द का सवाल
संसद में स्वाति मालिवाल ने बेजुबानों के दर्द को बयान करते हुए एक सवाल पूछा है. उन्होंने कहा, हम रोज देखते हैं कि कहीं पर भी कोई जानवर या पक्षी घायल हालत में मिलता है. कई बार तो उनमें कीड़े भी लगे होते हैं… ऐसे में आम लोग मदद की कोशिश भी करते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाते हैं… इसलिए मैं मंत्री से पूछना चाहती हूं कि पशुओं और पक्षियों के लिए अस्पतालों में रेस्क्यू किट्स होनी चाहिए या फिर उनकी दवाइयां होनी चाहिए. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी इस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रपोजल पर चर्चा नहीं की गई है.
वायनाड भूस्खलन पर क्या बोले जेपी नड्डा
केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में 43 लोगों की मौत के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा को संबोधित किया. नड्डा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाना है.
कांग्रेस ने वायनाड भूस्खलन पर चर्चा की मांग की
कांग्रेस सांसदों ने वायनाड भूस्खलन पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की, जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई है.
कोचिंग सेंटरों की दुर्दशा पर आप सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार की शक्तियां छीन ली गईं हैं. केंद्र से कई बार मांग करने के बाद भी कोचिंग संस्थानों को विनियमित नहीं किया गया और राजेंद्र नगर की घटना इसी का नतीजा है.”