देश

बिहार विधानसभा चुनाव और बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक


नई दिल्ली:

दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार कोर कमेटी की समीक्षा बैठक हुई. यह बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सरकारी आवास पर हुई. बैठक में संगठन एवं प्रदेश के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. सिंह ने इस बैठक के बारे में एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सूचना दी. 

गिरिराज सिंह ने बैठक की तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं और लिखा, “आज दिल्ली स्थित हमारे आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की छोटी टोली की बैठक आयोजित की गई. इसमें संगठन के भविष्य की योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई.”

बैठक में गिरिराज सिंह के अलावा बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया और नागेंद्र नाथ उपस्थित थे.

माना जाता है कि बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव और बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए पार्टी की यह बैठक हुई है. 

कोई भी बैठक कर लें इससे 2025 में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : कांग्रेस

दिल्ली में बीजेपी की बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है. जनता अब एनडीए गठबंधन को मौका नहीं देने जा रही है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई भी बैठक कर लें इससे 2025 में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

यह भी पढ़ें :-  Election Result 2024 : BJP को दल-बदलुओं से नहीं मिला लाभ, 25 में से 20 हारे; कांग्रेस में कितने जीते?

सिंह ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. 23 तारीख को परिणाम आ जाएंगे और पूरा देश देखेगा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी इंडिया गठबंधन के बेहतर नतीजे आएंगे. बिहार की जनता अब दोबारा इन लोगों को मौका नहीं देगी, इनकी सरकार जिस तरीके से चली है, बिहार की जनता त्रस्त हो गई है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button