दुनिया

जापान एयरपोर्ट पर भीषण आग की चपेट में आए प्लेन से बचाए गए यात्री ने शेयर की खौफनाक तस्वीर

नई दिल्ली:

जापान के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर दो विमानों में टक्कर हो गई. इसके बाद वहां भीषण आग लग गई. हालांकि जापान एयरलाइंस के विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया है. उड़ान भरने वाले एक यात्री ने ये जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें

टीवी पर रनवे से विमान की जलती तस्वीरें दिखाए जाने के बाद यात्री विलियम मैनज़ियोन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हाय, मैं उस पर था. सभी लोग सुरक्षित हैं और वे हमें टर्मिनल पर ले जा रहे हैं.”

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 367 यात्रियों और 12 चालक दल के साथ जापान एयरलाइंस के विमान के तट रक्षक विमान से टकराने के बाद आग लग गई. तटरक्षक विमान में सवार छह लोगों में से पांच लापता हैं और एक सुरक्षित है.

यात्री मैनज़ियोन ने रनवे पर जलते हुए विमान की एक तस्वीर भी साझा की. हालांकि The Hindkeshariइस बात की पुष्टि नहीं करता है कि वो विमान में था, लेकिन एक्स पर उसकी टाइमलाइन पर एक दिन पहले होक्काइडो के एक हवाई अड्डे पर खींची गई एक तस्वीर दिखाई गई है और हानेडा हवाईअड्डे से आने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री विमान होक्काइडो के साप्पोरो हवाईअड्डे से आया था.

रनवे पर विमान में आग लगने के बारे में एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में, यात्री मैनज़ियोन ने कहा, “हर कोई सुरक्षित है, चालक दल ने पूरे विमान को जल्दी से खाली कर दिया था.”

यह भी पढ़ें :-  उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में दो कबाइली समूहों में हुए 'खूनी जंग' में 36 लोगों की मौत, 162 घायल
हानेडा हवाई अड्डे पर एक तट रक्षक अधिकारी ने कहा, “ये स्पष्ट नहीं है कि टक्कर हुई थी या नहीं” उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “लेकिन ये निश्चित है कि हमारा विमान इसमें शामिल है.”

एयरपोर्ट पर ये घटना जापान में आए सिलसिलेवार भूकंपों के एक दिन बाद हुई है. भूकंप की वजह से करीब 50 लोगों की जान चली गई थी.

जिजी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि तटरक्षक विमान को भूकंप के बाद मध्य जापान में बचाव अभियान के लिए उड़ान भरनी थी.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button