देश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे का दावा – टाइम की 'पाबंद' हैं ये ट्रेनें

भारतीय रेलवे के बारे में यह आम धारणा थी कि अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो समय पर अपने गंतव्य पहुंच पाना मुश्किल है,लेकिन रेलवे प्रतिदिन इस धारणा को अब गलत साबित करता हुआ दिख रहा है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद भारतीय रेलवे ने किया है. रेलवे के अनुसार इस साल लगभग 7 फ़ीसदी अधिक समय से ट्रेन चली हैं.

’12 मंडल में पाबंदी 95%’

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बहुत ख़ुशी के साथ बताना चाहूंगा कि हमारे 68 डिवीजन में से 49 डिवीजन ऐसे हैं, जिनकी पंक्चुआलिटी 80% से अधिक है. उससे भी गौरव की बात ये है, कि 12 डिवीजन ऐसे हैं, जहां पंक्चुआलिटी 95% पहुंच गई है.

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि इस बढ़ी हुई दक्षता का नतीजा है कि ट्रेन संचालन सुचारू हुआ है, जिससे यात्रियों और माल ढुलाई सेवाओं दोनों को लाभ हुआ है. वर्तमान में भारतीय रेलवे 13,000 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन करता है, जिनमें 4,111 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, 3,313 पैसेंजर ट्रेनें और 5,774 उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं.

किस डिवीज़न में कितनी ट्रेन लेट?

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ECOR के वालटेर में 82.6 प्रतिशत ट्रेन समय से चल रही है जबकि लगभग 18 प्रतिशत ट्रेन देरी से चल रही है. वहीं WCR डिविजन के भोपाल में 84.1 प्रतिशत ट्रेन समय से चल रही है जबकि लगभग 16 प्रतिशत ट्रेन यहां देरी से चल रही है. इसी तरह SECR के नागपुर में 85.4 प्रतिशत ट्रेन ही समय से चल रही है जबकि लगभग 15 फ़ीसदी ट्रेन देरी से गनत्व्य पहुंच रही हैं. इसके अलावा CR के भुसावल में 87.4, नागपुर सेंट्रल में 87.8, ER के मालदा में 88.1, NFR के रंगिया में 88.3, NCR के आगरा 88.3, ECR के सोनपुर में 88.6, NR के फिरोजपुर में 89.2, SCR के विजयवाडा में 89.5 प्रतिशत ट्रेन समय से चल रहीं हैं.

यह भी पढ़ें :-  अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर MP के CM ने की ओरछा के मंदिर में पूजा

कहां-कहां पर ट्रेन 90% से अधिक पंक्चुअल?

NWR के जयपुर मंडल में ट्रेनें 97.1 प्रतिशत समय से चल रही है. यहां केवल 2.9 प्रतिशत ट्रेन देरी से चलती हैं. WR डिविजन के भावनगर में 99.6 प्रतिशत ट्रेन समय से चल रही है जबकि 0.4 प्रतिशत ट्रेन यहां देरी से चल रही हैं. SR के मदुराई में 99.2 प्रतिशत ट्रेन समय से चल रहीं हैं, केवल 0.8 फीसदी ट्रेन लेट चल रहीं हैं. WR के रतलाम में ट्रेन 98.9 प्रतिशत और NWR के बीकानेर में 98.1 प्रतिशत ट्रेन समय से चल रहीं हैं सिर्फ 1.9 प्रतिशत ट्रेन लेट चल रही हैं.

स्पेशल ट्रेन चलाने के बावजूद समय से ट्रेन

रेलवे ने दावा किया कि होली, दिवाली, छठ, गर्मी की छुट्टी और महाकुंभ के दौरान भारी भीड़, यात्रियों की मांग को देखते हुए कई विशेष ट्रेनों के परिचालन के बावजूद, अधिकांश रेलवे मंडलों ने 90% से अधिक समय की पाबंदी बनाए रखी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button