देश

बारामती में फिर पवार बनाम पवार, शरद पवार की पार्टी ने जारी किए 45 उम्मीदवारों के नाम

Maharashtra Assembly Election 2024: शरद पवार वाली NCP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में 45 नामों का ऐलान किया गया है. कल ही उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार वाली एनसीपी में सीटों को लेकर सहमति बनी है.  उद्धव ठाकरे ने कल 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की तो आज शरद पवार ने 45 नामों का ऐलान कर दिया.

इस्लामपुर सीट से जयंत पाटिल को टिकट मिला है. कराड उत्तर से बालासाहेब पाटिल, मुंब्रा कलवा से जितेंद्र अवध, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, जलगांव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, इंदापुर से हर्षवर्धन पाटिल, राहुरी से प्राजक्ता तनपुरे, अहमदपुर से विनायकराव पाटिल, सिंदखेडाराजा से राजेंद्र शिंगणे, वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे और नागपुर पूर्व से दुनेश्वर पेठे को शरद पवार ने टिकट दिया है. बारामती में अजित पवार बनाम युगेंद्र पावर के बीच मुकाबला होगा. युगेंद्र रिश्ते में अजित पवार के भतीजे लगते हैं.

पहले भी हो चुका मुकाबला

लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती में एनसीपी (एसपी) ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और एनसीपी ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा था. इस वजह से बारामती का मुकाबला बहुत तीखा हो गया था. इस लड़ाई में बाजी चाचा शरद पवार के हाथ लगी. सुप्रिया पवार ने इस चुनाव में अपनी भाभी सुनेत्रा को डेढ़ लाख के अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया था. हालांकि बाद में कई बार अजित पवार ने इस लड़ाई को लेकर अफसोस जताया था. उन्होंने कहा कि राजनीति को परिवार तक नहीं लाया जाना चाहिए.अजित पवार ने कई बार इस बात के संकेत दिए थे कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे, लेकिन उनके समर्थकों ने उन्हें बारामती से ही चुनाव लड़ने से मना लिया है. अजित पवार ने बारामती से पिछले सात विधानसभा चुनाव जीते हैं.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन

शरद पवार की एनसीपी के विधानसभावार देखें उम्मीदवार 

  1. इस्लामपुर – जयंत पाटील
  2. काटोल – अनिल देशमुख
  3. घनसावंगी – राजेश टोपे
  4. कराड उत्तर – बालासाहेब पाटील
  5. मुंब्रा-कलवा –  जितेंद्र आव्हाड
  6. कोरेगांव – शशिकांत शिंदे
  7. वसमत – जयप्रकाश दांडेगावकर
  8. जलगांव – गुलाबराव देवकर
  9. इंदापुर – हर्षवर्धन पाटील
  10. राहुरी – प्राजक्त तनपुरे
  11. शिरूर – अशोकराव पवार
  12. शिराला – मानसिंगराव नाईक
  13. विक्रमगड – सुनील भुसारा
  14. कर्जत-जामखेड – रोहित पवार
  15. अहमदपुर – विनायकराव पाटील
  16. सिंदखेड राजा – राजेंद्र शिंगणे
  17. उदगीर – सुधाकर भालेराव
  18. भोकरदन – चंद्रकांत दानवे
  19. तुमसर – चरण वाघमारे
  20. किनवट – प्रदीप नाईक
  21. जिंतूर – विजय कांबळे
  22. केज – पृथ्वीराज साठे
  23. बेलापूर – संदीप नाईक
  24. वडगांव शेरी – बापूसाहेब पठारे
  25. जामनेर – दिलीप खोडपे
  26. मुक्ताईनगर – रोहिणी खडसे
  27. मूर्तिजापुर – सम्राट डोंगरदिवे
  28. नागपूर पूर्व – दुनेश्वर पेठे
  29. शिरोडा – रविकांत गोगटे
  30. अहेरी – भाग्यश्री अत्राम
  31. बदनापूर – रुपकुमार बबलू चौधरी
  32. मुरबाड – सुभाष पवार
  33. घाटकोपर पूर्व – राखी जाधव
  34. आंबेगाव – देवदत्त निकम
  35. बारामती – युगेंद्र पवार
  36. कोपरगांव – संदीप वर्पे
  37. शेवगांव – प्रताप ढाकणे
  38. पारनेर – राणी लंके
  39. आष्टी – मेहबूब शेख
  40. करमाला – नारायण पाटील
  41. कोल्हापुर शहर – महेश कोठे
  42. हडपसर – प्रशांत जगताप
  43. कागल – समरजित घाटगे
  44. तासगांव कवठेमहाकाल – रोहित पाटील
  45. चिपलुण – प्रशांत यादव 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button